बाजार में गश्त, हाइवे पर होगी पैट्रोलिंग अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बनायी रणनीतिबैंक, पोस्ट ऑफिस को दिया गया विषेश निर्देषबरौली. लगातार बढ़ते अपराध और अपराधियों के बुलंद हौसले पर लगाम लगाने के लिए बरौली पुलिस ने विशेष रणनीति बनायी है. इसके तहत हाइवे पर जहं पैट्रोलिंग की व्यवस्था होगी, वहीं बाजार में पुलिस गश्त लगायेगी. इसके लिए बरौली के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा विशेष रणनीति बनायी गयी है. अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एनएच-28 और स्टेट हाइवे 47 पर पुलिस की अलग-अलग टीम शाम से लेकर 10 बजे रात्रि तक पैट्रोलिंग करेगी. वहीं, बाजार में 8 बजे रात्रि से 4 बजे भोर तक बाइक द्वारा पुलिस के जवान गश्त लगायेंगे. चौक-चौराहे, बाजार, बैंक और पोस्टऑफिस पर पुलिस विशेष निगरानी रखेगी. इसके लिए बैंकों को भी पुलिस द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया है. गांव में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चैकीदारों को सीटी दी गयी है. वे सीटी बजा कर लोगों को जगाने का काम करेंगे. इसके लिए कार्ययोजना बना कर गश्त शुरू कर दी गयी है. थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही वे पुलिस को सूचना दें तथा अपराध नियंत्रण में सहयोग करें.क्या करना होगा बैंक और पोस्ट ऑफिस को -बैंक और पोस्ट ऑफिस को भी सुरक्षित रहने के लिए विशेष निगरानी रखनी होगी. इसके लिए बैंक और पोस्ट ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है तथा कहा गया है कि आनेवाले उपभोक्ताओं को पूरी तरह इनके कर्मी जांच-परख लें. अनावश्यक लोगों का बैंक और पोस्ट आफिस में प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित होगा. बिना ठोस कारण के बैंक और पोस्ट ऑफिस परिसर में पकड़े जाने पर किसी भी व्यक्ति को दंडित किया जायेगा.पुलिस सुरक्षा: एक नजर में -शिफ्ट वार बाजार में बाइक से पुलिस के जवान लगायेंगे गश्तएनएच पर स्वयं थानाध्यक्ष करेंगे पैट्रोलिंग एसएच 47 पर पुलिस जीप से होगी पैट्रोलिंग बैंक व पोस्ट आॅफिस पर चौकीदारों की तैनातीसीटी बजा कर हर गांव में चौकीदार करेंगे अलर्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ठप पड़ी एक्स-रे सेवाबरौली. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरौली में एक्स-रे सेवा आठ माह से बंद है. इसके कारण मरीज प्राइवेट में एक्स-रे कराने को मजबूर हैं. एक्स-रे सेवा, एक्स-रे टेक्नीशियन की तबीयत खराब होने के कारण बंद है. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी शाहिद नजमी का कहना है कि इसकी रिपोर्ट सीएस को कर दी गयी है. सोमवार से होगी इंटर की जांच परीक्षाबरौली. स्वामीनाथ बाबू इंटर महाविद्यालय, सोनबरसा में इंटर जांच परीक्षा सात दिसंबर से होगी. विद्यालय के सचिव रवि कुमार यादव ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे वे परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रहेंगे. मतदाता सूची का विखंडीकरण सिधवलिया. पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रखंड कार्यालय परिसर में मतदाता सूची का विखंडीकरण वार्डवार करने का काम शुरू है. वार्ड, बीडीसी सदस्य, पंचायत और जिला परिषद स्तर पर मतदाता सूची का विखंडन करने के लिए पंचायत सचिवों को लगाया गया है.
बाजार में गश्त, हाइवे पर होगी पैट्रोलिंग
बाजार में गश्त, हाइवे पर होगी पैट्रोलिंग अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बनायी रणनीतिबैंक, पोस्ट ऑफिस को दिया गया विषेश निर्देषबरौली. लगातार बढ़ते अपराध और अपराधियों के बुलंद हौसले पर लगाम लगाने के लिए बरौली पुलिस ने विशेष रणनीति बनायी है. इसके तहत हाइवे पर जहं पैट्रोलिंग की व्यवस्था होगी, वहीं बाजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement