जदयू नेता डाॅ सुरेंद्र प्रसाद को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलिस्व. देवनंदन प्रसाद सिन्हा के परिजनों से भी की मुलाकातसंवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को गया में डॉ विमलेंदु विमल के आवास पर जाकर जदयू नेता डॉ सुरेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी और ब्रह्मभोज में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने जदयू नेता स्व डॉ सुरेंद्र प्रसाद के परिजनों से मिलकर लगभग 20 मिनट तक हालचाल लिया. सीएम ने स्व प्रसाद के तीनों बेटों डॉ विमलेंदु विमल, पुष्पेन्दु पुष्प और ज्ञानेन्द्र ज्ञान से बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. डॉ सुरेंद्र प्रसाद समता पार्टी के गठन के समय से हमारे साथ थे. राजनीति के साथ ही सामाजिक समस्या के समाधान के प्रति डॉ प्रसाद जागरूक रहते थे. इस विधानसभा चुनाव में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी. वे अस्वस्थ चल रहे थे, पर बीमार होने के बाद इतनी जल्दी हमलोगों को छोड़ कर जाने की सूचना से काफी दुख हुआ. उनका जाना मेरे लिए निजी क्षति है. मुख्यमंत्री के साथ पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश प्रसाद सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री विनोद प्रसाद यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे. मुख्यमंत्री स्व डॉ सुरेंद्र प्रसाद को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद गया के ही राजेन्द्र आश्रम के करीब स्व. देवनंदन प्रसाद सिन्हा के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की. स्व. देवनंदन प्रसाद सिन्हा बिहार राज्य मेला प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अौर अधिवक्ता थे. उनके आवास पर मुख्यमंत्री ने उनकी धर्मपत्नी कौशल्या देवी, बेटे वरूण कुमार सिन्हा व परिजनों से मिलकर हालचाल जाना व उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री वहां करीब बीस मिनट तक रहे. इस मौके पर उनके साथ पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश प्रसाद सिंह, विधायक अभय कुमार सिन्हा मौजूद थे.
जदयू नेता डॉ सुरेंद्र प्रसाद को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
जदयू नेता डाॅ सुरेंद्र प्रसाद को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलिस्व. देवनंदन प्रसाद सिन्हा के परिजनों से भी की मुलाकातसंवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को गया में डॉ विमलेंदु विमल के आवास पर जाकर जदयू नेता डॉ सुरेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी और ब्रह्मभोज में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने जदयू नेता स्व डॉ सुरेंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement