आरा : तरी मुहल्ला में 28 नवंबर को छेड़खानी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. बुधवार को हम पार्टी के कार्यकर्ता पीड़िता के समर्थन में सड़क पर उतर आये. पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर थाना के सामने धरने पर बैठ गये. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने यातायात को भी बाधित कर दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा, अभियान एएसपी मो साजिद तथा डीएसपी मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. वहीं मामले में दोषी पाते हुए शंभु प्रसाद को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस दौरान काफी अफरा – तफरी का माहौल नगर थाना के सामने बना रहा.
इसे देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों तरी मुहल्ले में लड़की के साथ छेड़खानी की गयी थी.
जिसको लेकर हम प्रवक्त के भाई ने दोषी के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की तो पुलिस ने उसे ही जेल भेज दिया था. बुधवार को अचानक यह मामला तुल पकड़ने लगा. उपर से राजनीतिक पार्टियां अपनी – अपनी रोटी सेकने के लिए इक्ट्ठा हो गयी. काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.