विजय चौधरी के स्पीकर बनने के बाद सदन में नेताओं का संबोधनअनुभव का मिलेगा लाभ : तेजस्वी यादवउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी और राजद विधायक दल की ओर से विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विधानसभा में हम जैसे कई नौजवान व नये लोग जीत कर आये हैं. आपका (विजय चौधरी) का विधानसभा में लंबा अनुभव रहा है. उसका लाभ हम सभी नौजवानों को मिलेगा. हमें आप दिशा दिखायेंगे. पहले पार्टी में थे, अब सब दल के हैं. अब आप गार्जियन हैं. सभी दलों के साथ न्याय करेंगे. उन्होंने कहा कि सदन में राजद पूरे नियम का पालन करेगा और सहयोग करने का काम करेगा. अभिभावक के रूप में पक्ष-विपक्ष को लेकर चलेंगे : प्रेम कुमारविधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने भाजपा विधायक दल की ओर से स्पीकर विजय चौधरी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विजय चौधरी का विधायी जीवन लंबा रहा है. एनडीए की सरकार में साथ करने का मौका मिला. आपकी शालिनता, व्यवहार और सभी को साथ लेकर काम करने का तरीका सभी के दिल को छूता है. विधानसभा जो जनता का मंदिर है उससे लोगों की अपेक्षाएं हैं. स्पीकर सदन का अभिभावक होंते हैं. इसलिए अभिभावक के रूप में सत्ता-विपक्ष को लेकर चलेंगे. सदन में विपक्ष उन्हें पूरा सहयोग देगा.व्यवहार कुशलता के कारण बने अध्यक्ष : सदानंद सिंहकांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि विजय चौधरी अपनी व्यवहार कुशलता की वजह से सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा के अध्यक्ष बने हैं. वे सरल स्वभाव के हैं, मृदुभाषी हैं इस वजह से उनके नाम पर सर्व सम्मत से फैसला हो गया. वे अब अध्यक्ष के पद पर आसन होकर सर्वोच्च काम करें. जहां आसन हैं वहां तराजू का चिह्न है. संविधान में देश व राज्य को चलाने की व्यवस्था की गयी है. आपको सामंजस स्थापित कर सरकारी-वित्तीय काम करना होगा. उन्होंने कहा कि स्पीकर का सचिवालय भी सीएम सचिवालय की तरह चमके. विधायकों के मामले में न्याय के साथ काम हो. सरकार से विधायकों को जो भी अपेक्षाएं हैं उसे पूरा कराने का भी स्पीकर का दायित्व होता है. अनुभव का उठायेंगे लाभ : राजू तिवारीलोजपा विधायक दल के नेता राजू तिवारी ने स्पीकर विजय चौधरी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हम जैसे बहुत विधायक पहली बार जीत कर आये हैं. आपकी पुराने राजनीतिक जीवन से सीखेंगे और आपके अनुभव का लाभ उठायेंगे. जनहित मुद्दों पर आसन करे सहयोग : ललन पासवानराष्ट्रीय लोक समता पार्टी के विधायक ललन पासवान ने कहा कि सत्ता पक्ष अौर विपक्ष के बीच मूल्यों व सिद्धांतों के सवाल पर मतभेद होता है. सदन में गरीब, दबे-कुचलों व जनहित से जुड़े सवाल आते हैं. उन सवालों पर न्याय के साथ आपके सहयोग की जरूरत है. इसमें विपक्ष का पूरा सहयोग रहेगा. न्याय की इस कुरसी से विधायकों को विश्वास है कि उन्हें पूरा न्याय मिलेगा. अपने कमजोर बच्चे की करे विशेष चिंता : नंदकिशोर यादवभाजपा विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि स्पीकर विजय चौधरी सदन में अब अभिभावक के रूप में हैं. अभिभावक के जो बच्चे होते हैं उसमें सबसे कमजोर बच्चे पर वह विशेष चिंता करता है. सत्ता पक्ष को अपार बहुमत मिला है और विपक्ष को पहले की तुलना में कमजोर हुई है. विपक्ष जनहित के मुद्दों को सदन में उठाता है. जनहित के मुद्दों को उठाने की कोशिश होगी तो स्पीकर अपने कमजोर बच्चे को देखेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार का अंग होता है. शासन चलाने वाले में जो कमी रह जाती है उसे उजागर करता है. सहिष्णुता सत्तापक्ष में बनी रहे और विपक्ष के प्रति असहिष्णुता ना रखे. नये अध्यक्ष से उम्मीद है कि वे आसन में बैठ कर सबसे साथ न्याय करेंगे और पूरा सहयोग करेंगे.
विजय चौधरी के स्पीकर बनने के बाद सदन में नेताओं का संबोधन
विजय चौधरी के स्पीकर बनने के बाद सदन में नेताओं का संबोधनअनुभव का मिलेगा लाभ : तेजस्वी यादवउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी और राजद विधायक दल की ओर से विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विधानसभा में हम जैसे कई नौजवान व नये लोग जीत कर आये हैं. आपका (विजय चौधरी) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement