मारपीट में महिलाओं समेत 10 घायलबैकुंठपुर. विभिन्न गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं में घायल दस लोगों को पीएचसी में भरती कराया गया है. मारपीट का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. पीएचसी में भरती घायल लोगों में कतालपुर पूर्वी टोला की जैनम खातून, शबाना खातून, रेवतीथ गांव की पूजा कुमारी, चमेली देवी व मनोज साह, दिघवा के शंभू साह शामिल हैं. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बांसघाटमंसुरिया गांव में हुई मारपीट में संजीत कुमार, शिवकालो देवी, सरोज कुमार व अंबिका राय शामिल हैं. घायलों का इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है. थाने में सड़ रही हैं जब्त परिसंपत्तियांबैकुंठपुर. नीलामी नहीं होने से थाने में जब्त की गयी परिसंपत्तियां सड़ रही हैं. नीलामी की लंबी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण लाखों की संपत्ति बरबाद हो रही है. मालूम हो कि 35 वर्षों से थाने में जब्त की गयी परिसंपत्तियों की नीलामी के लिए शिविर नहीं लगाये जा रहा है. सड़क दुर्घटना, चोरी, लूट व लावारिस अवस्था में सभी सामग्री जब्त की गयी है. अक्सर देखा जाता है कि मालखाने का चार्ज लेने में पुलिस पदाधिकारी कतराते हैं. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी विभाश कुमार ने बताया संभवत: परिसंपत्तियों की नीलामी के लिए पूर्व में वरीय अधिकारियों को लिखा गया है. आदेश आने पर नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.पर्यावरण सुरक्षा का बच्चों ने लिया संकल्पबैकुंठपुर. अपग्रेड मीडिल स्कूल, सेरहापुरिसरसा के बच्चों ने बाल संसद की अध्यक्षता में पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया. साथ ही अपने-अपने घर पर अपने हाथों दस-दस पौधे लगाने की शपथ ली. स्कूल में पौधे लगाये गये. बाल संसद के प्रधानमंत्री शौकत अली व उपप्रधानमंत्री नीतू कुमारी ने पर्यावरण सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर देते हुए स्कूल के तमाम बच्चों को प्रेरित किया. मौके पर स्कूल के हेडमास्टर राजेंद्र प्रसाद यादव, कृष्ण कुमार, शैलेश कुमार, नीतू मैडम, शाहजहां खातून आदि ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया.
मारपीट में महिलाओं समेत 10 घायल
मारपीट में महिलाओं समेत 10 घायलबैकुंठपुर. विभिन्न गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं में घायल दस लोगों को पीएचसी में भरती कराया गया है. मारपीट का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. पीएचसी में भरती घायल लोगों में कतालपुर पूर्वी टोला की जैनम खातून, शबाना खातून, रेवतीथ गांव की पूजा कुमारी, चमेली देवी व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement