अगले साल नवंबर-दिसंबर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा आयोजन64वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी पटना में खेल संवाददाता, पटना64वीं सीनियर नेशनल महिला कबड्डी का अयोजन अगले साल नवंबर-दिसंबर में पटना में होगा, जबकि पुरुषों का नेशनल कबड्डी जोधपुर, राजस्थान में होगा. इसकी जानकारी देते हुए एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव सह बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने कहा, ‘अपने देशी खेल कबड्डी का आयोजन यहां जोर-शोर से होता रहा है. यही कारण है कि पहली महिला विश्व कबड्डी (2012) के मेजबानी का मौका भी बिहार को मिला था. 2003 में भी हमें सीनियर नेशनल कबड्डी के आयोजन का मौका मिला था, जिसका सफल आयोजन हमने दरभंगा में किया था.’ उन्होंने मंगलवार को बेंगलुरु से आने के बाद बताया कि 29 नवंबर को अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की हुई वार्षिक आम सभा में यह फैसला लिया गया. तैयारियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र खेल परिसर के बन जाने के बाद से कबड्डी के आयोजन में कोई परेशानी नहीं आती. हमारे पास सभी सुविधाओं से युक्त इंडोर स्टेडियम है. मैट भी उपलब्ध है.शादी के बाद नहीं खेलती महिला खिलाड़ीकुमार विजय ने कहा कि बिहार की महिला टीम जूनियर और सब जूनियर में तो अच्छा प्रदर्शन करती है, पर सीनियर लेवल तक पहुंचते-पहुंचते अच्छी खिलाड़ियों की शादी हो जाती है. शादी के बाद ज्यादातर खिलाड़ियों के ससुराल वाले उन्हें खेलने की अनुमति नहीं देते. ऐसे में सीनियर खिलाड़ी तैयार करना टेढी खीर हो जाती है. हालांकि, उन्होंने कहा कि हम ऐसी बातों का बहाना नहीं बना सकते. हम बेहतर प्रदर्शन के लिए दृढ-संकल्पित हैं और अभी इस प्रतियोगिता में करीब एक साल का समय है. इसलिए हम आसानी से बेहतर टीम तैयार कर सकते हैं.महिला-पुरुष कबड्डी का आयोजन अलग-अलगविजय ने बताया कि वार्षिक आमसभा में सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष व महिला वर्ग को पृथक रूप से कराने का निर्णय लिया गया है. इसके अनुसार अगले सत्र में होनेवाले विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिता के कार्यक्रम इस प्रकार है : 64वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता-पटना (बिहार),64वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता-जोधपुर (राजस्थान), राष्ट्रीय जूनियर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता-केरल, राष्ट्रीय सबजूनियर कबड्डी प्रतियोगिता-सूरत (गुजरात), राष्ट्रीय बीच कबड्डी प्रतियोगिता-ऋषिकेष (उत्तराखंड), राष्ट्रीय सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता-इंदौर (मध्यप्रदेश), विश्व कप कबड्डी (पुरुष) का आयोजन अगले वर्ष भारत में होगा.
BREAKING NEWS
अगले साल नवंबर-दिसंबर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा आयोजन
अगले साल नवंबर-दिसंबर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा आयोजन64वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी पटना में खेल संवाददाता, पटना64वीं सीनियर नेशनल महिला कबड्डी का अयोजन अगले साल नवंबर-दिसंबर में पटना में होगा, जबकि पुरुषों का नेशनल कबड्डी जोधपुर, राजस्थान में होगा. इसकी जानकारी देते हुए एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव सह बिहार राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement