बिहार सरकार आस्मां का परिवार को करे सम्मानित: मोदी पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया ट्वीटसंवाददाता पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर आस्मां की देश भक्ति को सलाम करते हुए कहा है कि बिहार सरकार उसे सम्मानित करे. अपने ट्वीट में कहा है कि 27 नवंबर को यूपी के मेरठ से पकड़े गए पाकिस्तानी एजेंट एजाज की गर्भवती बीवी आरा (बिहार) की रहने वाली आस्मां ने कहा है कि वह एक देशद्रोही की निशानी अपने पास नहीं रखना चाहती. आस्मां के पिता ने कहा कि आईएसआई से 2 लाख रुपये महीने पाने वाले एजाज ने कभी महसूस ही नहीं होने दिया कि वह हमारे मुल्क से गद्दारी करने आया है और हमें मोहरा बना रहा है. श्री मोदी ने कहा है कि मैं आस्मां के देशप्रेम को सलाम करता हूं और उससे अपील करता हूं कि वह बच्चे को जन्म देकर छोड़ने के बजाय उसे दशभक्त बनाए. मातृत्व का मान इसी में है. पिता के अपराध की सजा मासूम शिशु को देना जायज नहीं. बिहार सरकार को आस्मां के परिवार का सम्मान करना चाहिए. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वाट में कहा है कि मेक इन इंडिया के तहत केंद्र सरकार ने 40,000 करोड़ के विदेशी निवेश का पहला समझौता बिहार की दो रेल परियोजनाओं के लिए किया. 1000 करोड़ की लागत वाली मढ़ौरा फैक्ट्री में हर साल 100 डीजल इंजनों का निर्माण होगा और 13000 करोड़ के मधेपुरा कारखाने में 800 इले्ट्रिकल इंजन बनेंगे. बिहार–उत्तर प्रदेश के हजारों लोगों को रोजगार देने वाली इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई. यह कदम महागठबंधन के उन लोगों को आईना दिखाने वाला है, जो मंत्री बनते ही केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाने के काम में लग गए .
BREAKING NEWS
बिहार सरकार आस्मां का परिवार को करे सम्मानित: मोदी
बिहार सरकार आस्मां का परिवार को करे सम्मानित: मोदी पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया ट्वीटसंवाददाता पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर आस्मां की देश भक्ति को सलाम करते हुए कहा है कि बिहार सरकार उसे सम्मानित करे. अपने ट्वीट में कहा है कि 27 नवंबर को यूपी के मेरठ से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement