विधायकों ने बताया क्षेत्र का विकास मुख्य मुद्दामहिला विधायकों का सशक्तिकरण पर जोरसंवाददाता,पटनाविधान सभा में शपथ ग्रहण लेने पहुंचे विधायकों ने क्षेत्र का विकास मुख्य मुद्दा बताया. विधायकों ने कहा कि क्षेत्र में विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है. जनता ने इस उम्मीद से जिम्मेवारी सौंपा है. उस पर खरा उतरना है. विधायकों के शपथ लेने के बाद बाहर निकलने पर पोर्टिको में मीडिया वाले उसे घेर कर पहले तो उनसे विधान सभा क्षेत्र,फिर नाम व किस दल से हैं की जानकारी लेते रहे. इसके बाद क्षेत्र में प्रमुख काम व उनकी प्राथमिकता क्या है इस पर उन्हें घेरने की कोशिश की. विधायकों ने विकास को प्रमुख मुद्दा बताते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य काम को बढ़ाये जाने की बात कही. कदवा से कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि क्षेत्र का विकास मुख्य मुद्दा है. साथ ही आपसी सद्भाव कायम रहे इसे भी देखना है. राज्य में महागंठबंधन की सरकार है. सरकार बिहार के विकास के लिए काम करेगी. सिकंदरा(सुरक्षित) से पहली बार विधायक बने कांग्रेस के बंटी चौधरी ने कहा कि सिंचाई व शिक्षा क्षेत्र का मुख्य मुद्दा है. इसमें काफी काम करना है. सरकार के साथ मिल कर क्षेत्र में इसकी व्यवस्था कराना है. पर्यटन के लिए यह क्षेत्र महत्वपूर्ण है. इस पर भी सरकार को ध्यान देना होगा. उन्होंने लछुआर से मूर्ति चोरी की घटना की निंदा की. शपथ लेने के बाद बाहर निकले बैकुंठपुर के भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि संस्कृत देव भाषा है. भारत की हजारों साल की संस्कृति रही है. संस्कृति की रक्षा करना जरूरी है. मिथिलेश तिवारी ने संस्कृत में शपथ लिया. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में विकास अवरूद्ध है उस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. महिला सशक्तिकरण पर जोरचुनाव जीत कर आयी महिला विधायकों ने महिला सशक्तिकरण के लिए काम किये जाने पर विशेष ध्यान देने की बात कही. महिला विधायकों ने कहा कि महिलाओं की समस्याओं को उठाया जायेगा. बेगूसराय से जीत कर आयी कांग्रेस की महिला विधायक अमिता भूषण ने कहा कि महिलाओं को उसका सम्मान मिलना चाहिए. बिहार में महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काफी काम किये. महिलाओं को पहचान दिलाने के लिए पंचायत में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया गया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्याओं को उचित फोरम पर उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. बेलसंड की विधायक सुनीता सिंह चौहान ने कहा कि महिलाओं के लिए काम हो रहा है. मंत्रिमंडल में महिलाओं की कम संख्या के सवाल पर कहा कि आगे इसकी संख्या बढ़ सकती है. कोढ़ा(सुरक्षित) की विधायक पूनम पासवान ने कहा कि महिलाओं को बराबरी का हक मिलना चाहिए. महिलाओं की समस्याओं को लेकर आवाज उठायेंगे. \\\\B
विधायकों ने बताया क्षेत्र का विकास मुख्य मुद्दा
विधायकों ने बताया क्षेत्र का विकास मुख्य मुद्दामहिला विधायकों का सशक्तिकरण पर जोरसंवाददाता,पटनाविधान सभा में शपथ ग्रहण लेने पहुंचे विधायकों ने क्षेत्र का विकास मुख्य मुद्दा बताया. विधायकों ने कहा कि क्षेत्र में विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है. जनता ने इस उम्मीद से जिम्मेवारी सौंपा है. उस पर खरा उतरना है. विधायकों के शपथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement