गोपालगंज : कोलकाता से गोरखपुर आ रही पूर्वांचल एक्सप्रेस में बदमाशों ने गोपालगंज के एक चिकित्सक के साथ लूटपाट की. लूट का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी. इस दौरान चिकित्सक का मोबाइल और नकद सात हजार रुपये बदमाशों ने लूट लिये. चिकित्सक ने गोरखपुर जीआरपी थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रेलवे के सुरक्षा अधिकारियों ने घटना की उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. चिकित्सक गोपालगंज शहर के चांदसी चिकित्सालय के डॉ जयेश कुमार हैं. डॉ कुमार ने बताया कि कोलकाता के बर्धमान स्टेशन से पूर्वांचल एक्सप्रेस में अपने परिवार के साथ एसी बोगी में सफर कर रहे थे, तभी चार की संख्या में अपराधी ट्रेन में घुस गये.
बदमाशों ने पहले उनका सैमसंग की कीमती मोबाइल लूटा. इसके बाद पर्स में मौजूद रुपये और अन्य सामान को लूट लिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश चलती ट्रेन से कूद कर भाग गये. रेलवे के शिकायत नंबर पर चिकित्सक ने इसकी सूचना दी. आसनसोल स्टेशन पर जीआरपी थाने की पुलिस ने चिकित्सक से लिखित शिकायत ली.
इसके बाद गोरखपुर जंकशन पर पहुंचने के बाद जीआरपी थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज की गयी. चिकित्सक के साथ हुए चलती ट्रेन में हुई लूटपाट से रेल में सुरक्षित सफर पर कई सवाल उठने लगे हैं.