शिक्षा के सुधार में राजभवन सरकार को करेगा सहयोगशिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने राज्यपाल रामनाथ कोविंग से की मुलाकातसंवाददाता, पटना बिहार में शिक्षा के सुधार में राजभवन सरकार को सहयोग करेगा. राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने यह आश्वासन बिहार सरकार को दिया है. सोमवार की शाम राज्यपाल रामनाथ कोविंद के साथ शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और विभाग के प्रधान सचिव धर्मेंद्र सिंह गंगवार ने शिष्टाचार मुलाकात की. एक घंटे तक चली मुलाकात के बाद शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि शिक्षा में व्यापक सुधार को लेकर उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की. एकेडमिक सेशन को कैसे दुरुस्त किया जाये इस पर खुल कर चर्चा हुई. शिक्षा में बदलाव उच्च शिक्षा से ही शुरू की जाये. राज्यपाल ने विभाग में ऊपर के स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायत की. इससे विभाग को निबटने और जीरो टॉलरेंस की नीति को कड़ाई से लागू करने की सलाह दी. साथ ही विभाग के जो भी सीनियर अधिकारी इगोइस्ट हैं या भ्रष्टाचारी हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाये. राज्यपाल ने यह भी कहा कि विभाग शिक्षा की बेहतरी के लिए जो भी परिवर्तन करना चाहता है करे, राजभवन का सहयोग जारी रहेगा. राज्यपाल व शिक्षा मंत्री के बीच विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लेकर भी बातचीत हुई. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जनवरी 2016 से शिक्षा में बदलाव दिखने लगेगा. समारोह में लंदन विवि के प्रोफेसर जेम्स मेनर, सेंटर फार पालिसी रिसर्च के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रताप भानू मेहता, पूर्व विधानसभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, आद्री के सदस्य सचिव डा शैबाल गुप्ता, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, बिजली मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री अब्दुल गफुर, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधान पार्षद प्रो रामबचन राय, विधायक रामानुज प्रसाद, शक्ति सिंह यादव समेत वरिष्ठ आइएएस अधिकारी और प्रोफेसर व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
शक्षिा के सुधार में राजभवन सरकार को करेगा सहयोग
शिक्षा के सुधार में राजभवन सरकार को करेगा सहयोगशिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने राज्यपाल रामनाथ कोविंग से की मुलाकातसंवाददाता, पटना बिहार में शिक्षा के सुधार में राजभवन सरकार को सहयोग करेगा. राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने यह आश्वासन बिहार सरकार को दिया है. सोमवार की शाम राज्यपाल रामनाथ कोविंद के साथ शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement