मीरगंज : अवैध शराब की बिक्री से नाराज महिलाओं का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा और वे हाथों में झाड़ू तथा डंडा लेकर गांव में निकल पड़ीं. मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव की हरिजन टोली का है. पिछले कई माह से अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जा रही है. शराब पीने के बाद गांव की महिलाओं पर फब्बितयां शुरू हो जाती हैं.
महिलाएं प्रशासन से अवैध शराब की दुकानें तत्काल बंद कराने की मांग कर रही थीं. महिलाओं का आरोप है कि मीरगंज थाने में शिकायत की गयी, पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिससे आक्रोशित होकर सड़क पर उतरना पड़ा.
लीलावती देवी, चंदन देवी, ज्ञानती देवी, लालमुनी देवी, मुन्नी देवी, सुनीता, सुगिया, रामपति देवी, रामावती, सुरसती देवी, गायत्री देवी आदि ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के घर में ही शराब की अवैध तरीके से बिक्री की जाती है. असामाजिक तत्वों का यहां जमावड़ा हो जाता है. रात में उन्हें आतंक के साये में जीना पड़ता है. गांव में बच्चे भी शराब की तरफ आकर्षित होने लगे हैं.