29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेहूं बीज की खरीदारी पर मिलेगा अनुदान

गोपालगंज : रबी अभियान के तहत कृषि विभाग किसानों को विशेष राहत देने को तैयार है. गेहूं बीज की खरीदारी पर अब सभी किसानों को अनुदान मिलेगा. अनुदान की दर दस रुपये प्रति किलो निर्धारित की गयी है. इसके लिए जिले का कोई भी किसान पंजीकृत दुकान से राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित कंपनियों के बीज […]

गोपालगंज : रबी अभियान के तहत कृषि विभाग किसानों को विशेष राहत देने को तैयार है. गेहूं बीज की खरीदारी पर अब सभी किसानों को अनुदान मिलेगा. अनुदान की दर दस रुपये प्रति किलो निर्धारित की गयी है.

इसके लिए जिले का कोई भी किसान पंजीकृत दुकान से राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित कंपनियों के बीज की खरीदारी पर अनुदान प्राप्त कर सकता है. बीज खरीदते समय हर हालत में कैशमेमो लेना होगा. किसान कैशमेमो के साथ कृषि विभाग को आवेदन देकर अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकता है.

एक किसान को अधिकतम एक हजार रुपये का अनुदान मिलेगा. किन कंपनियों का खरीदें बीज राज्य सरकार द्वारा चयनित बीआरबीएन, एनएससी, यूकेटीडीसी, कृभको एचआइसी, एचआइएल, यूपीबीयूएन कंपनियों के बीज किसान किसी भी दुकान से खरीदते हैं, तो उन्हें अनुदान का लाभ प्राप्त होगा.

लाभ लेने के लिए क्या करें पंजीकृत एवं चयनित कंपनियों का खरीदे बीजबीज खरीदारी का अवश्य लें कैशमेमोआवेदन के साथ कैशमेमो और खाता नंबर विभाग को भेजेंएक नजर में रबी का लक्ष्य गेहूं सामान्य लक्ष्य-97 हजार हेक्टेयर मुख्यमंत्री तीव्र योजना – 3118 हेक्टेयर जीरो टिलेज – 43 91 हेक्टेयर क्या कहते हैं

कृषि पदाधिकारी गेहूं बीज की खरीदारी पर सभी किसानों को अनुदान की राशि प्राप्त होगी. किसान पंजीकृत दुकान से चयनित कंपनियों का बीज खरीद कर विभाग में आवेदन करें. सभी किसानों को अनुदान का ज्यादा-से-ज्यादा लाभ मिले, इसके लिए विभाग प्रयासरत है. डॉ वेद नारायण सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें