25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल खत्म, आज से काम पर लौटेंगे डॉक्टर

गोपालगंज : कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पर हमले के बाद हड़ताल पर गये डॉक्टर सदर अस्पताल में रविवार को पूरे दिन बैठक कर हड़ताल की रणनीति तैयार करते रहे. बाद में डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम राहुल कुमार से मिला. डीएम से घंटों बातचीत के बाद डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली […]

गोपालगंज : कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पर हमले के बाद हड़ताल पर गये डॉक्टर सदर अस्पताल में रविवार को पूरे दिन बैठक कर हड़ताल की रणनीति तैयार करते रहे. बाद में डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम राहुल कुमार से मिला.

डीएम से घंटों बातचीत के बाद डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली तथा सोमवार से काम पर लौटने की घोषणा की. ओपीडी में सोमवार से इलाज शुरू हो जायेगा. उधर, डीएम ने स्पष्ट कर दिया कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करायी जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे उन पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.

बता दें कि कुचायकोट में शनिवार को डॉक्टर पर हमले की खबर मिलते ही सदर अस्पताल समेत पूरे जिले के डॉक्टर ओपीडी में कामकाज छोड़ कर हड़ताल में चले गये. डॉक्टरों ने बैठक कर जिला प्रशासन ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं की, तो सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी डॉक्टरों ने दी. डॉक्टरों ने इमरजेंसी इलाज जारी रखने का निर्णय लिया था.

रविवार को भाषा के सचिव चंद्रिका प्रसाद की अध्यक्षता में सदर अस्ताल में डॉक्टरों की बैठक की गयी, जिसमें डॉक्टरों ने अस्पताल में बार-बार हो रहे हमले पर चिंता व्यक्त की. बैठक में डॉक्टर विंदेश्वरी शर्मा, डॉ पीसी प्रभात, डॉ रमेश कुमार मिश्र, डॉ कौशर जावेद, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ विकास कुमार आदि शामिल थे.

बाद में डॉ कैप्टेन एसके झा की अध्यक्षता में डॉ चंद्रिका प्रसाद, डॉ विंदेश्वर शर्मा, डॉ ओपी लाल, डॉ एलबी यादव का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला. डीएम ने तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार तथा एसडीपीओ मनोज कुमार को बुला कर बैठक की.

बैठक के दौरान डॉक्टरों की मांग सुनने के बाद डीएम ने अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया. डीएम ने प्रभात खबर को बताया कि रविवार को ओपीडी बंद था. सोमवार से ओपीडी काम करेगा. कुचायकोट को छोड़ कर बाकी किसी अस्पताल में डॉक्टर हड़ताल पर नहीं थे. सभी जगह इलाज सुचारु ढंग से चलता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें