19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में डॉक्टर के नहीं रहने पर फूटा था जनाक्रोश

कुचायकोटवृत्ति : टोला पुल पर जेसीबी से कुचलने के बाद लोगों को यह भरोसा था कि रोहित मिश्रा की जान इलाज से बचायी जा सकती है. पुलिस जब दोनों को लेकर कुचायकोट अस्पताल पहुंची, तो वहां इमरजेंसी में भी कोई डॉक्टर नहीं था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओपी लाल से कुछ लोगों ने मोबाइल पर […]

कुचायकोटवृत्ति : टोला पुल पर जेसीबी से कुचलने के बाद लोगों को यह भरोसा था कि रोहित मिश्रा की जान इलाज से बचायी जा सकती है. पुलिस जब दोनों को लेकर कुचायकोट अस्पताल पहुंची, तो वहां इमरजेंसी में भी कोई डॉक्टर नहीं था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओपी लाल से कुछ लोगों ने मोबाइल पर फोन कर अस्पताल आकर देखने का आग्रह किया. डॉक्टर ने दूसरे डॉक्टर की ड्यूटी होने की बात कह मोबाइल बंद कर लिया.

जब मोबाइल बंद हुआ, तो सैकड़ों लोगों की एक टोली डॉक्टर को बुलाने के लिए उनके आवास पहुंच गयी, जहां डॉक्टर को बुलाने लगे. कंपाउंडर एवं अन्य लोगों ने स्पष्ट कह दिया कि डॉक्टर अस्पताल नहीं जायेंगे. तब लोगों का आक्रोश फूटा. उग्र भीड़ ने घर में घुस कर डॉक्टर को निकाल लिया. जब डॉक्टर ने अस्पताल जाने से इनकार किया,

तो लोग उन्हें पीटते हुए अस्पताल ले जाने लगे. इसकी सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी अमित रंजन डॉक्टर को बचाने पहुंचे. भीड़ सीओ पर भी टूट पड़ी. सीओ के सुरक्षा गार्ड भाग कर जान बचाने में जुट गये. भीड़ बेकाबू हो गयी. भीड़ का आरोप था कि डॉक्टर अगर तत्काल इलाज किये होते, तो रोहित की जान बच सकती थी. लेकिन ,अस्पताल में डॉक्टर के नहीं रहने पर आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

हालांकि अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार तथा एसडीपीओ मनोज कुमार के आदेश पर कुचायकोट थाने में डॉक्टर के खिलाफ मृतक के भाई कौशल किशोर पांडेय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है….और अंचल गार्ड के कारण पिट गये सीओकुचायकोट. अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर ओपी लाल को जब जबरन अस्पताल खींच कर भीड़ ले जाने लगी, तो उन्हें बचाने के लिए अंचल पदाधिकारी अमित रंजन अपने अंचल गार्ड के साथ पहुंचे.

लोग आक्रोशित थे. लोगों का एक ही मकसद था कि डॉक्टर किसी तरह घायल रोहित मिश्रा की जान बचा ले. सीओ ने जब भीड़ को डांट कर शांत कराने का प्रयास किया, तो आक्रोशित लोग सीओ से भिड़ गये. सीओ की तरफ लोगों के मुड़ते ही उनके गार्ड अपनी जान बचा कर भाग निकले. लोगों को भी यह पता नहीं था कि वे सीओ को पीट रहे हैं.

अगर अंचल गार्ड मुस्तैद होते, तो सीओ पिटने से बच गये होते. परिवार के साथ डॉक्टर ने आवास छोड़ाअस्पताल के प्रभारी डॉ ओपी लाल पर हमले के बाद अपने परिवार के साथ आवास बंद कर निकल गये. डॉ लाल की तरफ से लोगों का कहना था कि सड़क हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर अस्पताल की तरफ से एंबुलेंस भेजा गया.

तब पुलिस वहां नहीं पहुंची थी. दोनों की मौत घटनास्थल पर हो चुकी थी. बिना पुलिस का उनको उठा कर लाना संभव नहीं था. एंबुलेंस लौट आयी. उग्र लोग आवास में घुसे और न सिर्फ डॉक्टर को पीटा, बल्कि उनकी पत्नी और मां के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. किसी तरह जान बचा कर डॉक्टर अपने पूरे परिवार के साथ आवास को खाली कर गोपालगंज चले गये. कुचायकोट में हंगामे के बाद अस्पताल में सन्नाटाडॉक्टर पर हमले के बाद कुचायकोट अस्पताल में ताला लटक गया.

अस्पताल में कुछ मरीज भरती थे. उनका भी इलाज छोड़ दिया गया है. अस्पताल में चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. अस्पताल में डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्यकर्मी भी परेशान हैं. कुचायकोट अस्पताल में प्रतिदिन चार से पांच सौ की संख्या में लोगों का इलाज प्रतिदिन होता था, जिन्हें इलाज के अभाव में वापस लौटना पड़ा है. पुलिस ने जब्त की जेसीबी, चालक की तलाशबाइक सवार दोनों युवकों को कुचलने वाली जेसीबी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उचकागांव से जब्त कर लिया.

पुलिस इस मामले में जेसीबी के चालक और उसके मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. घटना की टाइम लाइनशनिवार की सुबह 6.00 बजे – बाइक से गोरखपुर के लिए निकले सुबह 6.30 बजे- बघउच-वृत्ति टोला पुल के पास जेसीबी ने कुचलासुबह 6.35 बजे- लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी.सुबह 7.10 बजे- एंबुलेंस पहुंचा और दोनों की मौत बता कर लौट गया.सुबह 8.20 बजे- कुचायकोट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीसुबह 8.30 बजे- ट्रैक्टर पर लेकर लोग अस्पताल पहुंचे. सुबह 8.40 बजे-

डॉक्टर का अस्पताल मे इंतजार किया.सुबह 8.50 बजे- डॉक्टर के आवास पर पहुंच कर मारपीट करने लगे. सुबह- 9.00 बजे- बचाने पहुंचे सीओ को भी पीटा.सुबह- 9.30 बजे- उग्र लोगों ने शव के साथ भटवा मोड़ पर हाइवे को जाम कर दिया.सुबह 10.30 बजे- एसडीओ और एसडीपीओ पहुंचे भटवा मोड़ पर दोपहर 2.00 बजे- काफी मुश्किल से जाम को हटाया जा सका.दोपहर2.30 बजे- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा….और पल भर में उजड़ गयी रेणु की दुनियाफोटो-20कुचायकोट. …और पल भर में रेणु की हस्ती-खेलती दुनिया उजड़ गयी.

किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि यह दिन देखने को मिलेगा. पति की मौत सुनते ही रेणु पहुंची और चीत्कार में डूब गयी. उसकी हालत देख लोग दहल उठे. काफी मुश्किल के बाद भी वह नहीं संभल पायी. बता दें कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के गुलौरा गांव के रहनेवाले हरख पांडेय के पुत्र मनोज कुमार पांडेय चार महीना पहले विदेश से घर आये थे.

गोरखपुर जाने के लिए घर से निकले और रास्ते में ही हादसे के शिकार हो गये. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. उन्हें फिर विदेश जाना था. रेणु अपने बेटा दिव्यांशु (चार वर्ष) तथा बेटी अन्नया (चार माह) को लेकर अब किसके सहारे जीयेगी. महज पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी सासामुसा मिश्र टोला के ब्यास मिश्र की बेटी रेणु के साथ हुई थी.

पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. इस घटना से पूरा परिवार टूट गया है. घटना इतनी हृदयविदारक थी कि अधिकारियों की आंखें भी परिजनों के चीत्कार से नम हो गयी थीं. बिहार विकास विद्यालय का था छात्रजेसीबी के कुचलने से दूसरा मृतक गोपालपुर थाना क्षेत्र के मठियाहाता गांव के अखिलेश्वर मिश्र के पुत्र रोहित मिश्र था, जो बिहार विकास विद्यालय में वर्ग सात का छात्र था. रोहित की मौत की खबर मिलते ही उसकी मां बेहोश हो गयी. परिजन मौके पर पहुंच गये.

पीड़ित की आंखों से जार-जार आंसू गिर रहे थे. कोई कितना भी समझाये काम नहीं आ रहा था. रोहित अपने भाई के साला मनोज पांडेय को घर से गोरखपुर के लिए बस पकड़ाने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में जेसीबी वाहन काल बन गया. मृतक की पत्नी को नौकरी में वरीयता का भरोसासड़क हादसे में मृत मनोज पांडेय की मौत के बाद हाइवे को जाम कर लोगों की मांग थी कि उसकी पत्नी रेणु को दो मासूम बच्चों की परवरिश के लिए सरकारी नौकरी और मुआवजा दिया जाये.

प्रशासन की तरफ से अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा एवं अगर नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं, तो पत्नी को वरीयता दी जायेगी. मौके पर पैक्स अध्यक्ष अशोक पांडेय, भाजपा नेता शिव कुमार उपाध्याय, विपीन बिहारी तिवारी ने पहल कर लोगों को समझाया और सड़क जाम को हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें