गोपालगंज : किसानों को रबी फसलों की सिंचाई पर डीजल अनुदान मिलेगा. शुक्रवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने जिले में चल रही विकास योजनाओं का जायजा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लिया.
उन्होंने सभी विभागों के वरीय अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डीएम राहुल कुमार ने संचालित विकास योजनाओं की जानकारी से मुख्य सचिव को अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को रबी फसलों की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान दिया जायेगा.
साथ ही साथ खरीफ फसलों पर दी जानेवाली डीजल अनुदान की राशि जिस किसी किसान को नहीं मिली है, उन्हें हर हाल में दिसंबर माह तक मुहैया करा दी जाये. उन्होंने शिक्षकों के भुगतान को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भुगतान में तेजी लाएं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जननी बाल सुरक्षा योजना के लंबित भुगतान को शीघ्र निबटाया जाये. वहीं, आशा का भी लंबित मानदेय का भुगतान किया जाये. जबकि,
राजस्व विभाग के अधिकारियों को भूमि ऑपरेशन एवं दखल दहानी कार्यों में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया गया. साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर तेजी लाये जाने का निर्देश दिया गया तथा मनरेगा और इंदिरा आवास के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ.
इस प्रकार मुख्य सचिव ने पंचायती राज विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, आरटीपीएस, सामाजिक सुरक्षा आदि योजनाओं की समीक्षा की. मौके पर अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, उपविकास आयुक्त जीउत सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.