गोपालगंज : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रतिकांत साह ने विभागीय निर्देश के आलोक में शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने डीइओ को एक आवेदन दिया है. उनका कहना है कि डीपीओ स्थापना सहित अन्य कार्यालयों में शिक्षकों का प्रतिनियोजन कर रखा गया है.
डीपीओ स्थापना (शिक्षा विभाग) कार्यालय में संबंधित कर्मचारी रहने के वाद भी प्रतिनियोजित शिक्षकों द्वारा वेतन भुगतान से संबंधित कार्य किया जा रहा है तथा वेतन भुगतान में अवैध राशि की उगाही की जा रही है. राशि नहीं देने पर समय से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसकी शिकायत करने पर धमकी दी जा रही है.
प्रतियोजित शिक्षक मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. श्री साह ने डीइओ को आवेदन देते हुए यथाशीघ्र इनका प्रतिनियोजन रद्द करते हुए कार्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने का अनुरोध किया है. इस संबंध में डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने कहा कि मेरे द्वारा किसी भी तरह के किसी भी शिक्षक का प्रतिनियोजन नहीं किया गया है.