27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहस्थी कार्ड के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम

गोपालगंज : अब तक खादय सुरक्षा योजना से वंचित लाभुकों को लाभान्वित किये जाने की कवायद जिला प्रशासन के द्वारा तेज कर दी गयी है. डीएम राहुल कुमार ने मंगलवार को आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा समाहरणालय स्थित सभा भवन में की, जिसमें सभी बीडीओ एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये गये. […]

गोपालगंज : अब तक खादय सुरक्षा योजना से वंचित लाभुकों को लाभान्वित किये जाने की कवायद जिला प्रशासन के द्वारा तेज कर दी गयी है. डीएम राहुल कुमार ने मंगलवार को आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा समाहरणालय स्थित सभा भवन में की, जिसमें सभी बीडीओ एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये गये. इस दौरान उन्होंने वंचित लोगों को 30 नवंबर तक गृहस्थी कार्ड हर हाल में मुहैया कराने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि राशन-केरोसिन का नियमित उठाव एवं वितरित किया जाये. किसी भी स्थिति में उठाव एवं वितरण कार्य में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जन वितरण प्रणाली की दुकानों की नियमित जांच एसडीओ, एमओ और डीएसओ के द्वारा की जायेगी. वहीं, मानक के अनुरूप दुकान का संचालन नहीं करनेवाले डीलरों पर कार्रवाई भी की जायेगी.

उन्होंने कहा कि जिले के 34 हजार 165 परिवारों के बीच गृहस्थी कार्ड का वितरण किया जायेगा, जिससे जिले के 2 लाख 49 हजार 365 लोग लाभान्वित होंगे. उन्हें सस्ती दर पर अनाज मिलेगा. बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह आिद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें