गोपालगंज : रितेश अपहरणकांड में शामिल अपहर्ताओं की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में गुरुवार को वारंट के लिए प्रे की है. कोर्ट से वारंट मिलने के साथ ही पुलिस की कार्रवाई तेज हो जायेगी. इस अपहरणकांड के मास्टरमाइंड सोनू सिंह की तलाश में पुलिस की टीम सीवान तथा पटना में छापेमारी कर खाली हाथ लौट गयी है.
अब पुलिस को भरोसा है कि आइटी सेल के सहयोग से अपहार्ताओं की गिरफ्तारी हो सकेगी. आइटी सेल अपहार्ताओं के नेटवर्क को खंगालने में जुट गया है. बता दें कि 0 नवंबर को जादोपुर थाना क्षेत्र के भुआली टोला गांव के निवासी तथा मुंबई में ट्रेवल एजेंसी के संचालक केशव सिंह के पुत्र रितेश कुमार को उनके ही पड़ोसी सोनू सिंह ने अपने साथियों के साथ मिल कर दो करोड़ रुपये फिरौती लेने के उद्देश्य से अपहरण कर लिया था. कांड की विवेचना में जुटे सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ओझा ने वारंट के लिए प्रे की है. पुलिस को उम्मीद है कि शुक्रवार को कोर्ट से वारंट जारी हो जायेगा.