गोपालगंज : यथाशीघ्र शत-प्रतिशत नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण तथा वेतन भुगतान नहीं हुआ, तो बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई आंदोलन करेगी. यह बात जिलाध्यक्ष रतिकांत साह ने एक बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तथा शिक्षा विभाग ने दुर्गापूजा के पूर्व नया वेतन भुगतान का दावा किया था,
जो नहीं हो सका. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इसको लेकर 16 नवंबर को डीइओ से मिल कर वेतन भुगतान में विलंब करनेवाले पदाधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की जायेगी. मौके पर अशोक कुमार तिवारी, जयनारायण सिंह, संदीप कुमार वर्मा, वीरेंद्र प्रसाद, नागेद्र राम व आनंद कुमार आदि थे.