गोपालगंज : चार दिवसीय महापर्व छठ का श्रीगणेश रविवार को हो जायेगा. पर्व को लेकर हर घरों में जहां उत्साह है, वहीं लोग तैयारी में लगे हुए हैं. बाजार भी पीछे नहीं है. महापर्व की आवश्यक सामग्रियां बाजारों में सज गयी है. सड़क किनारे दुकान सजाये दुकानदारों में जहां दुकान चलने की उम्मीद है. वहीं, खरीदारी को लेकर लोग भी शहर पहुंचने लगे हैं.
ढ़ाका, दउरा, सुपली इत्यादि सामानों की बिक्री शुरू हो गयी है. इस बार विगत वर्षों की अपेक्षा महंगाई का असर बाजार में स्पष्ट देखा जा रहा है. सामानों के दाम बढ़ने से खरीदारों को मलाल तो है, लेकिन आस्था और भक्ति के उत्साह ने महंगाई को पीछे धकेल दिया है तथा यहां पहुंचे सभी महापर्व मनाने के लिए खरीदारी में लगे हैं.