कटेया : पकहां बाजार में चुनावी रंजिश में दो गुटों में हुए हिंसक संघर्ष में मुखिया सहित चार लोग घायल हो गये. इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दीपावली की शाम पकहां बाजार में करकटहां पंचायत के मुखिया एवं मिश्रीैली निवासी शंभू मिश्र के मुंशी मृत्युंजय शुक्ल हिसाब कर रहे थे, तभी लालचंद यादव सहित कई लोग पहुंचे और रंगदारी मांगने लगे.
मना करने पर बंदूक के बट से मार कर घायल कर दिया. घटना की सूचना पाकर मुखिया शंभू मिश्र जब वहां पहुंचे, तो उन्हें भी पीट कर घायल कर दिया गया. उनका इलाज कटेया रेफरल अस्पताल में किया गया. मृत्युंजय शुक्ल के बयान पर लालचंद यादव सहित आधा दर्जन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. वहीं, मुकेश यादव के बयान पर मुखिया सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कहा गया है कि मुखिया एवं मृत्युंजय शुक्ल हथियारों से लैस हो कर दुकान पर पहुंचे. चुनावी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर उनके साथ कई अन्य लोगों ने मिल कर मारपीट की, जिसमें राजकुमार यादव, मोतीलाल यादव घायल हो गये. पुलिस ने मोतीलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया है.