22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौली में नयी सरकार से बंधीं हैं उम्मीदें

बरौली में नयी सरकार से बंधीं हैं उम्मीदेंगोपालगंज. विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है. राज्य में सरकार बनाने की तैयारी हो चुकी है. चुनाव परिणाम से स्पष्ट हो गया है कि यह विकास को लेकर दिया गया वोट है. परिणाम आने के बाद उत्साहित मतदाताओं ने प्रभात खबर टीम को बताया कि बनने जा […]

बरौली में नयी सरकार से बंधीं हैं उम्मीदेंगोपालगंज. विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है. राज्य में सरकार बनाने की तैयारी हो चुकी है. चुनाव परिणाम से स्पष्ट हो गया है कि यह विकास को लेकर दिया गया वोट है. परिणाम आने के बाद उत्साहित मतदाताओं ने प्रभात खबर टीम को बताया कि बनने जा रही सरकार का स्वागत है तथा उम्मीद है कि सरकार इस बार धरातल पर विकास का ऐसा इतिहास रचे कि बिहार और बिहारी देश में ही नहीं विश्व में एक बार फिर अपने गौरव का परचम लहराये. क्या कहते हैं प्रबुद्ध जल्द ही नयी सरकार का गठन होगा. रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा इस बार कुछ ऐसा होना चाहिए, ताकि बिहार और बिहार की जनता देश की विकसित राज्यों की श्रेणी में आ सके. सरकार को इस बार विकास का नजरिया बदलना चाहिए. जलेश्वर नाथ तिवारी- फोटो नं-1 सेवानिवृत्त शिक्षक बिहार के विकास के लिए जो नींव रखी गयी है, उसका पूरा ख्याल रखना होगा. सरकार को अपने वादे को पूरा करना होगा. हर क्षेत्र में विकास कर जनता का दिल जीतना होगा.जीतेंद्र सिंह- फोटो नं-2 वायु सैनिक सड़क, बिजली के साथ सरकार को रोजगार की व्यवस्था को प्राथमिकता देनी होगी. जब तक रोजगार नहीं मिलेगा, बिहार का पिछड़ेपन दूर नहीं होगा. पंकज गुप्ता- फोटो नं-3 शिक्षक राज्य में अपराध, भ्रष्टाचार को खत्म करना होगा. नयी सरकार को चाहिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सिस्टम को ठीक करे.बब्लू सिंह- फोटो नं-4 किसान मतदाताओं ने जिस प्रकार भरोसा जताया है उसी प्रकार सरकार और नेताओं को चाहिए कि वे उनकी उम्मीदों को पूरा करे, ताकि बिहारी भी शान से बिहार का नाम लें.सुरेंद्र सिंह- फोटो नं-5 व्यवसायी सुरक्षा के साथ हो शिक्षा की समुचित व्यवस्था -नयी सरकार से छात्राओं को भरोसा चुनाव परिणाम आने के साथ ही छात्राओं ने भी उम्मीद जतायी है. सुरक्षा के साथ इनकी उम्मीद है कि इस बार बनने जा रही सरकार छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था करेगी. नयी सरकार ने छात्राओं में एक उम्मीद जगा दी है. आइए जाने क्या कहती हैं छात्राएं. फोटो नं-10- रानी खातून, छात्रा छात्राएं शुरू से सुरक्षा और उच्च शिक्षा को लेकर परेशानी रही हैं. इस बार सरकार को चाहिए कि कम-से-कम प्रखंड स्तर पर डिग्री कॉलेज एवं जिला स्तर पर तकनीकी कॉलेज की व्यवस्था करे. सुरभी वर्मा- फोटो नं-6उच्च शिक्षा के लिए छात्राओं को पटना या अन्य प्रदेशों में जाना पड़ता है, जिसमें मां-बाप आर्थिक कमी और सुरक्षा के कारणों से भेजना नहीं चाहते हैं. सरकार को इस समस्या पर ध्यान देना होगा. ऋशु सिंह- फोटो -7 छात्र नयी सरकार शिक्षा -व्यवस्था सुदृढ़ करे, सुरक्षा पर ध्यान दे तथा अपने सिस्टम को दुरुस्त करे. बिहार की छात्राएं देश में अपना परचम लहरायेंगी. सोनू कुमारी- फोटो नं-8 छात्रा बननेवाली सरकार एवं सीएम का वेलकम है. छात्राओं को सुरक्षा और शिक्षा को लेकर क्या परेशानियां रही हैं. नयी सरकार को इस समस्या से निजात देनी चाहिए. प्रीति कुमारी – फोटो नं-9 छात्रा आधी आबादी को अब सरकार से उम्मीद इस बार हुए विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने जम कर हिस्सा लिया. घुंघट में मतदान केंद्रों तक पहुंची महिलाओं न सिर्फ लोकतंत्र में बड़ी भागीदारी निभायी है, बल्कि अपनी जागरूकता का नया संदेश भी दिया है. इनके अपने सोज और सपने हैं. नयी सरकार से इनकी बड़ी उम्मीदें हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद महिलाओं ने खुल कर अपनी बातें रखीं. आइए, जानें नये परिणाम और बनने जा रही सरकार पर क्या कहती हैं महिलाएं आधी आबादी में जागरूकता आयी है और इस बार सबने जम कर वोट किया है. नयी सरकार को चाहिए कि विकास के साथ आधी -आबादी को हक अदा करे, ताकि महिलाएं विकास की नयी इबारत लिख सके.ममता त्रिपाठी फोटो नं-11 राजनैतिक महिलाओं के लिए उनकी सुरक्षा अहम है. साथ ही उन्हें धरातल पर अधिकार मिले. नयी सरकार को इनके लिए विशेष रणनीति बनानी चाहिए. मीना देवी फोटो नं-12 गृहिणी महिलाएं तो जागरूक हो गयी हैं और वोट में अपनी ताकत दिखा दी हैं. अब बनने जा रही सरकार को चाहिए कि उनकी सुरक्षा एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कदम उठाये.फोटो नं-13 देवन्ति देवी बस, ट्रेन व कार्यालय कहीं भी महिलाएं अपने को सुरक्षित नहीं समझती हैं. नयी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्ती से कानून लागू करे.फोटो नं-14- निर्मला देवीमहिलाओं के लिए अब तक जितने कदम उठाये गये हैं वे कागजों तक सिमट कर रह गये. नयी सरकार को चाहिए कि आधी आबादी के लिए धरातल पर नियमों का क्रियान्वयन कराये. फोटो नं-15 – सजमा खातून

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें