रुकती रहीं सांसें, डगमग होता रहा विश्वास पल-पल बदलता रहा रुझान समर्थक व प्रत्याशियों के खिलते-मुरझाते रहे चेहरे संवाददाता, गोपालगंजदिन के 11:00 बजे हैं. हजियापुर मोड़ से लेकर बिस्कोमान भवन तक भीड़ लगी हुई है. किसी के चेहरे पर खुशी है, तो किसी का चेहरा मुरझाया हुआ है. पल-पल में लोगों के चेहरे की रंगत बदल रही है. यह नजारा था रविवार को बिस्कोमान भवन का, जहां छह सीटों के वोटों की गिनती चल रही थी. वोटों की गिनती आठ बजे सुबह शुरू हुई. गिनती के प्रत्येक चरण में दो विधानसभा क्षेत्र बैकुंठपुर और हथुआ में क्रमश: भाजपा और जदयू के प्रत्याशियों ने अपनी बढ़त बनाये रखी. वहीं बरौली, गोपालगंज, भोरे और कुचायकोट विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम प्रत्येक चरण में बदलते रहे. कभी एनडीए की प्रत्याशी ने बढ़त बनायी, तो कभी महागंठबंधन के. इस बनते-बिगड़ते खेल में प्रत्याशी सहित समर्थकों के चेहरे भी खिलते और मुरझाते रहे. अंतिम राउंड तक यह खेल चलता रहा. समर्थकों में कभी खुशी रही, तो कभी गम छाया रहा. यह नजारा अंतिम परिणाम आने तक जारी रहा.
रुकती रहीं सांसें, डगमग होता रहा वश्विास
रुकती रहीं सांसें, डगमग होता रहा विश्वास पल-पल बदलता रहा रुझान समर्थक व प्रत्याशियों के खिलते-मुरझाते रहे चेहरे संवाददाता, गोपालगंजदिन के 11:00 बजे हैं. हजियापुर मोड़ से लेकर बिस्कोमान भवन तक भीड़ लगी हुई है. किसी के चेहरे पर खुशी है, तो किसी का चेहरा मुरझाया हुआ है. पल-पल में लोगों के चेहरे की रंगत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement