17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना नोटिस के बंद कर दी गयी बैंक की शाखा

बिना नोटिस के बंद कर दी गयी बैंक की शाखामीरगंज. मतगणना की ट्रेनिंग का बहाना कहें या बैंक अधिकारियों की मनमानी, मीरगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शनिवार को सुबह से ही ताला लगा हुआ था. आम ग्राहकों को इसका सूचना भी नहीं दी गयी थी. ग्राहकों को बिना पैसा लिये लौटना पड़ा. दीपावली, धनतेरस, […]

बिना नोटिस के बंद कर दी गयी बैंक की शाखामीरगंज. मतगणना की ट्रेनिंग का बहाना कहें या बैंक अधिकारियों की मनमानी, मीरगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शनिवार को सुबह से ही ताला लगा हुआ था. आम ग्राहकों को इसका सूचना भी नहीं दी गयी थी. ग्राहकों को बिना पैसा लिये लौटना पड़ा. दीपावली, धनतेरस, छठ के इस महापर्व के बीच बैंक की मनमानी ग्राहकों पर भारी पड़ गयी. शनिवार को पैसा लेने पहुंची कमलावती देवी ने बताया कि सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक इंतजार किया, लेकिन बैंक का ताला नहीं खुला. बैंक से तीन अधिकारियों को मतगणना की ट्रेनिंग के लिए दिन के दो बजे आंबेडकर भवन में बुलाया गया था. ऐसे में सुबह से शाखा में ताला नहीं खुला. शाखा प्रबंधक ने बताया कि कलर्क के भरोसे बैक नहीं छोड़ा जा सकता. ट्रेनिंग के कारण बैंक का कार्य प्रभावित हुआ है. स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में चार दिनों से काम ठपगोपालगंज. शहर के मौनिया चौक पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में तकनीकी गड़बड़ी के कारण बैंक का कामकाज ठप पड़ा हुआ है. मुख्य शाखा में तकनीकी गड़बड़ी को बैंक के आइटी विभाग नहीं पकड़ पा रहा है. इसके कारण व्यवसायियों की मुश्किल बढ़ गयी है. बता दें कि गोपालगंज कोषांगार का लेन-देन मुख्य शाखा से ही जुड़ा हुआ है. इसके अलावा सभी बड़े कारोबारियों का लेन-देन इसी शाखा से होता है. सबसे अधिक परेशानी पेंशनरों को हो रही है. बैक की तरफ से स्पष्ट नहीं किया जा रहा है कि कब तक गड़बड़ी को दुरुस्त किया जायेगा. मुख्य प्रबंधक ने बताया कि सोमवार से बैंक का काम शुरू हो जायेगा. गड़बड़ी को ठीक करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें