मीरगंज में घंटों तक सड़क जाम
मीरगंज : मीरगंज नगर के चौक मरछिया मोड़ पर माल लदे बैलगाड़ी का टायर फट जाने से नगर में जबरदस्त जाम का नजारा दिखा. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी.
जाम हटाने में पुलिसकर्मियों की काफी मशक्कत करनी पड़ी . इस दौरान घंटों सड़क यातायात बाधित रहा. मौके से बैलों को दूर हटाया गया. माल भरे बैलगाड़ी को किनारे करने में लोगो के पसीने छूट गये.