अंतिम चरण में 60 प्रतिशत मतदानपांचों चरणों में औसत 56़ 80 फीसदी वोट पड़ेउन्होंने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में पांचों चरणों को मिला कर कुल 56़ 80 फीसदी वोट पड़े, जो पिछले विधानसभा चुनाव से 4़ 15 फीसदी अधिक है. पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 52़ 65 फीसदी वोट पड़े थे. अब आठ नवंबर को मतों की गिनती होगी.संवाददाता, पटनाविधानसभा चुनाव के अंतिम पांचवें चरण मेें गुरुवार को हुए नौ जिले के 57 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 60 प्रतिशत मतदाताओं ने इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय बी़ नायक ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार साढ़े चार फीसदी अधिक वोट पड़े. पिछले विधान सभा चुनाव में 55़ 44 फीसदी वोट पड़े थे. नायक ने बताया कि पांचवें चरण में कटिहार जिले में सबसे अधिक 67़ 27 फीसदी मतदान हुआ, जबकि सबसे कम सहरसा जिले में 50़ 78 फीसदी वोट पड़े. पुरुषों की तुलना में सात फीसदी अधिक महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. 56़ 05 फीसदी पुरुषों मुकाबले 63़ 60 फीसदी महिलाओं ने वोट डाले. मधुबनी में 55़ 87, सुपौल में 58़ 60, अररिया में 62़ 00, किशनगंज में 64़ 39, पूर्णिया में 62़ 95, मधेपुरा में 57़ 84 व दरभंगा में 60 फीसदी मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पांचवें चरण में दो मतदान केंद्र में वोटरों ने वोट का बहिष्कार किया. मधुबनी जिला के बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 208 व कटिहार जिले के मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 165 पर विकास के विभिन्न मुद्दे पर बहिष्कार की सूचना प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि जोकीहाट में फायरिंग की घटना को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इसके पहले चार चरणों में हुए क्रमश: 57, 55, 53.32 व 57.59 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पांचवें चरण के चुनाव में 827 अभ्यर्थी में 769 पुरुष व 58 महिला उम्मीदवार थीं. कुल वोटर एक करोड़ 55 लाख 36 हजार 660 में पुरुष 81 लाख 84 हजार 948 व महिला 73 लाख 51 हजार 277 वोटर थीं. थर्ड जेंडर की संख्या 435 रही. पांचवें चरण में 92 शस्त्र, 2़ 65 करोड़ नकद, 35198 लीटर शराब, 31़ 42 किलो गांजा जब्त हुआ, जिसकी कीमत 1़ 57 लाख है. मतदान के दौरान 59 लोगों को गिरफ्तार किया गया. संवाददाता सम्मेलन में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन व अरविंद चौधरी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अंतिम चरण में 60 प्रतिशत मतदान
अंतिम चरण में 60 प्रतिशत मतदानपांचों चरणों में औसत 56़ 80 फीसदी वोट पड़ेउन्होंने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में पांचों चरणों को मिला कर कुल 56़ 80 फीसदी वोट पड़े, जो पिछले विधानसभा चुनाव से 4़ 15 फीसदी अधिक है. पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 52़ 65 फीसदी वोट पड़े थे. अब आठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement