12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिकार्ड मतदान के लिए जनता को बधाई : पासवान

रिकार्ड मतदान के लिए जनता को बधाई : पासवानदो-तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार संवाददाता,पटनालोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने पाचवें चरण के लिए हुए रिकॉर्ड वोटिंग के लिए मिथिलाचंल और सीमांचल के वोटरों को बधाई दी है. दोनो नेताओं ने कहा कि इससे साबित होता है कि […]

रिकार्ड मतदान के लिए जनता को बधाई : पासवानदो-तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार संवाददाता,पटनालोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने पाचवें चरण के लिए हुए रिकॉर्ड वोटिंग के लिए मिथिलाचंल और सीमांचल के वोटरों को बधाई दी है. दोनो नेताओं ने कहा कि इससे साबित होता है कि एनडीए दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी. दोनो नेताओं ने कहा कि महागठबंधन के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह और लोजपा सुप्रीमों रामविलास पासवान पर तंज कसने के सिवा कोई मुद्दा नहीं रह गया है. इसलिए महागठबंधन के नेताओं को राज्य की जनता जान चुकी है और विकास को लेकर एनडीए के पक्ष में भारी मतों का प्रयोग किया है. गुस्सायी बिल्ली खम्भा नोचने के हाल में महागठबंधन : ललनसंवाददाता,पटना लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने महागठबंधन के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पाचवें चरण में हुए मतदान से लोगो ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को नकार दिया है. श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि राजद जदयू और कांग्रेस के नेताओ के बोलने के सिवा अब रह कुछ नहीं गया है, ये सभी नेता गलथेथी कर राज्य की जनता को बरगला रहे थे. आठ नवम्बर को इन तीनों पार्टी के नेताओं को पता चल जाएगा की सरकार किसकी बनती है. मतगणना में एनडीए के प़क्ष में सुबह से जब जिन्न निकलना शुरू होगा तो महागठबंधन के नेतागण टीवी देखना बंद कर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें