प्रचंड बहुमत के साथ नीतीश के नेतृत्व में बनेगी सरकार : महागंठबंधनमतदाताओं ने संगठित हो कर किया वोट, देश को मिलेगी दिशा : वशिष्ठ संवाददाता, पटनापांचवे और अंतिम चरण का मतदान गुरुवार को खत्म हो गया. महागंठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा किया है. जदयू कार्यालय में महागंठबंधन के दलों जदयू, राजद व कांग्रेस ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पांचों चरण का चुनाव खत्म हो गया है. इस चुनाव में महागंठबंधन की ना सिर्फ सरकार बन रही है, प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी. मतदाताओं ने जिस तरह परिपक्वता दिखाई व संगठित हो कर वोट देने का काम किया है, उससे देश को नयी दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के प्रधानमंत्री होते हैं. बिहार चुनाव प्रचार में पीएम ने जिस प्रकार बिहार का पिक्चर दिखाने की कोशिश की उससे लगता है कि वे संघीय व्यवस्था में बिहार को मानते नहीं. बिहार को बीमारू राज्य कह दिया, मुख्यमंत्री पर टिप्पणी कर दी, डीएनए पर सवाल खड़ा कर दिया. लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया और देश को मैसेज देने का काम किया. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में नहीं भाजपा के एक नेता के रूप में काम किया. बिहार चुनाव में भाजपा को लगा कि वह हारने जा रही है तो उन्होंने कॉमिनल भावना फैलाने लगी. जिस प्रकार संस्थानों व फिल्म कलाकार शाहरूख खान पर टिप्पणी की गयी वह सही नहीं है. साहित्यकार, वैज्ञानिक, कलाकार असहज महसूस कर रहे हैं. प्रेस कांफ्रेंस में जदयू के विधान पार्षद डा. रामवचन राय, कांग्रेस नेता हरकु झा, तनवीर हसन, जदयू के प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह व डा. नवीन चंद्रवंशी मौजूद थे. महागंठबंधन को मिलने जा रहा अपार बहुमत : प्रो. मनोज झाराजद से राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. मनोज झा ने कहा कि महागंठबंधन अपार बहुमत की ओर बढ़ रही है. यह संख्या कहां जाकर रुकेगी यह पता नहीं है. बिहार का चुनाव जातिगत जनगणना से शुरू हुई और आरक्षण के बयान के बाद गोलबंदी हो गयी. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री पूंजीपतियों के पास कैद हो गये हैं. उन्हें अब आजाद कराना है. बिहार चुनाव ने कष्ट झेला है. कितने अपमान सहे हैं. आपत्तिजनक बयान आये. चुनाव आयोग तक के आदेश का उल्लंघन हुआ. मिथिलांचल में जिस तरह से भाजपा की ओर से विज्ञापन दिया गया, लोगों ने उसे नकार दिया. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन का चुनाव तो पहले ही खत्म हो गया था. बिहार की जनता ने इस चुनाव को अपने हाथ में ले लिया था.
BREAKING NEWS
प्रचंड बहुमत के साथ नीतीश के नेतृत्व में बनेगी सरकार : महागंठबंधन
प्रचंड बहुमत के साथ नीतीश के नेतृत्व में बनेगी सरकार : महागंठबंधनमतदाताओं ने संगठित हो कर किया वोट, देश को मिलेगी दिशा : वशिष्ठ संवाददाता, पटनापांचवे और अंतिम चरण का मतदान गुरुवार को खत्म हो गया. महागंठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा किया है. जदयू कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement