गोपालगंज : मतों की गिनती में काफी सावधानी बरती जा रही है. मतगणना में मोबाइल के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी गयी है. भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना केंद्र परिसर में मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करने का निर्देश दिया है. मुख्य गेट पर परिचय पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी.
मतगणना कक्ष के अंदर मोबाइल लेकर नहीं जाना होगा और न ही मतगणना परिसर से मोबाइल प्रयोग किया जा सकता है. आयोग के द्वारा मतगणना का कार्य पूर्ण रूप से स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराये जाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. वज्रगृह पर सुरक्षा को लेकर चौकस रहने का निर्देश दिया गया है. प्रवेश द्वार पर ही जांच-पड़ताल कर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.