33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद ने लीरेन डिंग से ड्रॉ खेला

आनंद ने लीरेन डिंग से ड्रॉ खेलाबिलबाओ (स्पेन). दो नवंबर पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने बिलबाओ मास्टर्स फाइनल शतरंज टूर्नामेंट के छठे और आखिरी दौर में चीन के लीरेन डिंग से बाजी ड्रॉ खेली. आनंद ने चार खिलाड़ियों के बीच खेले गये इस डबल राउंड रोबिन टूर्नामेंट में पांच बाजियां ड्रॉ करायी, जबकि एक […]

आनंद ने लीरेन डिंग से ड्रॉ खेलाबिलबाओ (स्पेन). दो नवंबर पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने बिलबाओ मास्टर्स फाइनल शतरंज टूर्नामेंट के छठे और आखिरी दौर में चीन के लीरेन डिंग से बाजी ड्रॉ खेली. आनंद ने चार खिलाड़ियों के बीच खेले गये इस डबल राउंड रोबिन टूर्नामेंट में पांच बाजियां ड्रॉ करायी, जबकि एक बाजी में उन्हें हार झेलनी पड़ी. इस तरह से यह लगातार दूसरा टूर्नामेंट है, जिसमें यह भारतीय खिलाड़ी एक भी बाजी नहीं जीत पाये. इससे पहले उन्होंने सिंकफील्ड कप में सात बाजियां ड्रॉ करायी थी और दो में उन्हें हार मिली थी. अमेरिका के वेस्ली सो ने नीदरलैंड के अनीस गिरि को टाइब्रेक ब्लिट्ज बाजियों में हरा कर खिताब जीता. रविवार तक शीर्ष पर चल रहे इन दोनों खिलाड़ियों ने इससे पहले छठे दौर की बाजी ड्रॉ खेली थी. वेस्ली और गिरि दोनों के समान आठ अंक रहे, जबकि आनंद और डिंग पांच-पांच अंकों के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे. जीत पर तीन और ड्रॉ पर एक अंक की फुटबॉल जैसी स्कोरिंग प्रणाली के बावजूद इस टूर्नामेंट में अधिक बाजियों का परिणाम नहीं निकला. केवल दो बाजियों में ही किसी खिलाडी को जीत मिली. इनमें से एक बाजी में गिरि ने आनंद को हराया, तो दूसरी बाजी में वेस्ली ने डिंग पर जी दर्ज की. कुल 12 में से 10 बाजियां ड्रॉ छूटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें