साजिश के तहत हुई मासूम बच्चे की हत्या :: प्रभात फॉलोअप :: मृतक की मां ने कटेया थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी हत्या के दूसरे दिन पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग कटेया थाने के राजापुर गांव में हुई थी मासूम की हत्या फोटो न. 19 संवाददाता, पंचदेवरी कटेया थाने के राजापुर गांव में मासूम फसरुद्दीन की हत्या साजिश के तहत की गयी. आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़ाई कर घर जाने के बाद खेलने के लिए वह बाहर निकला था. वह पल भर में गायब हो गया. घंटे भर बाद मासूम का शव घर के समीप झाड़ी में मिला. उसके पिता कलक्टर राय लखनऊ में काम करते हैं. वारदात के समय गांव के अधिकतर लोग पास की मसजिद में जुमे की नमाज पढ़ने गये थे. नमाज पूरी होते ही गांव में हत्या खबर फैल गयी. उस वक्त मासूम के पड़ोसी भी गांव से गायब थे. पुलिस ने घटना के बाद मासूम की मां आरफा खातून के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. हालांकि वारदात के दूसरे दिन भी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. वारदात की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी की मानें, तो मासूम की हत्या में उसका करीबी रिश्तेदार शामिल हो सकता है. क्योंकि वारदात के बाद से ही वह गांव से गायब है. घटनास्थल पर मिले खून के धब्बे और अन्य सबूत की मदद से पुलिस कातिल तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. छह भाइयों में सबसे छोटा था फसरुद्दीन साढ़े चार साल का फसरुद्दीन छह भाइयों में सबसे छोटा था. वह गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ता था. परिजनों की किसी से दुश्मनी नहीं थी. गरीबी से जूझ रहे कलक्टर राय के परिवार ने हत्या के पीछे किस तरह की साजिश जतायी है. पुलिस इसकी जांच करने में जुटी है. मासूम बच्चे की हत्या से पूरा परिवार जहां सदमे में हैं, वहीं गांव में गमगीन माहौल है. क्या कहते हैं अधिकारीहत्या के मामले में थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. हत्याकांड का जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा.इम्तेयाज अहमद, एसडीपीओ
साजिश के तहत हुई मासूम बच्चे की हत्या
साजिश के तहत हुई मासूम बच्चे की हत्या :: प्रभात फॉलोअप :: मृतक की मां ने कटेया थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी हत्या के दूसरे दिन पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग कटेया थाने के राजापुर गांव में हुई थी मासूम की हत्या फोटो न. 19 संवाददाता, पंचदेवरी कटेया थाने के राजापुर गांव में मासूम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement