सैनिक स्कूल के12वां वार्षिकोत्सव पर सैन्य छात्रों ने मचाया धमाल दीप प्रज्वलित कर मनाया गया वार्षिकोत्सव, छात्रों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रममुख्य अतिथि व प्राचार्य ने वार्षिक पत्रिका 2015 का किया विमोचन स्कूल के मोबाइल अप्लीकेशन का भी हुआ शुभारंभफोटो न. 35 , 36 संवाददाता/हथुआमन के वीणा से गूजे स्वागतम-स्वागतम, देश मेरा रंगीला, दिल धड़केला गीत के सैन्य छात्रों के नृत्य पर दर्शक झूम उठे. मौका था सैनिक स्कूल हथुआ में आयोजित 12वां वार्षिकोत्सव का. शुक्रवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर अर्जुन दत्ता ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्राचार्य कर्नल एसके सिंह ने स्कूल में पूरे वर्ष होने वाले शैक्षिण व खेलकूद व कार्यक्रमों तथा उपलब्धियों के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सैनिक स्कूल गोपालगंज सर्वश्रेठ प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्य अतिथि के साथ कर्नल एसएस शर्मा, कर्नल बीजी राई, प्राचार्य कर्नल एसके सिंह, उपप्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल इन्द्रजीत सिंह, सीनियर मास्टर डीपी राय एवं पत्रिका के संपादन एसके विश्वाल आदि ने स्कूल के वार्षिक पत्रिका लक्ष्य 2015 का विमोचन किया. इसके बाद सैन्य छात्रों ने कविता 7 स्टेजेज ऑफ लाइफ का नाट्य रुपांतरण दर्शकों को बहुत पसंद आया. इसके अलावा हिन्दी नाटक, समूह गान,भावनृत्य आदि विभिन्न कार्यक्रमों ने सैन्य छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा का प्रर्दशन किया. वहीं, कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में साल भर तक आयोजित विभिन्न अकादमिक एवं सह अकादमिक क्रियाकलापों में बेहतर करनेवाले छात्रों को मुख्य अतिथि ने ट्राॅफी, मेडल देकर सम्मानित किया. हालांकि 2014-15 के अंतर्सदनीय क्रियाकलापों से उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गांधार सदन को कॉक हाउस से नवाजा गया. वही स्कूल के अप्लीकेशन मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए मोबाइल अप का शुभारंभ किया गया जिसमें मोबाइल अप्लीकेशन बनाने वाले कंप्यूटर के विभागध्यक्ष मनीष कुमार तथा सैन्य छात्र मणिकांत, गौतम, पियुष प्रणव, अभिषेक कुमार, मनीष श्रीवास्तव की मुख्य अतिथि ने प्रशंसा की. वही मुख्य अतिथि ने अपने अध्यक्षीय भाषण में स्कूल की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास पर विशेष बल दिया जाता है, जिससे कि वे अधिक संख्या में रक्षा सेवाओं में जाकर देश व प्रदेश दोनों का नाम रोशन करे. वहीं, धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल इन्द्रजीत सिंह ने किया. कार्यक्रम का प्रभारी सीनियर मास्टर डीपी राय एवं शिक्षक एसआइ रब्बानी थे.
सैनिक स्कूल के12वां वार्षिकोत्सव पर सैन्य छात्रों ने मचाया धमाल
सैनिक स्कूल के12वां वार्षिकोत्सव पर सैन्य छात्रों ने मचाया धमाल दीप प्रज्वलित कर मनाया गया वार्षिकोत्सव, छात्रों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रममुख्य अतिथि व प्राचार्य ने वार्षिक पत्रिका 2015 का किया विमोचन स्कूल के मोबाइल अप्लीकेशन का भी हुआ शुभारंभफोटो न. 35 , 36 संवाददाता/हथुआमन के वीणा से गूजे स्वागतम-स्वागतम, देश मेरा रंगीला, दिल धड़केला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement