17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनफुंकवा हैं पीएम : नीतीश कुमार

कनफुंकवा हैं पीएम : नीतीश कुमार सीएम नीतीश कुमार ने भोरे व हथुआ में की चुनाव सभाफोटो 18 ,19संवाददाता, भोरे/हथुआमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बचपन में हमलोग लकड़सुंघवां के बारे में सुना करते थे. ठीक इसी प्रकार प्रधानमंत्री जी कनफुंकवा हो गये हैं. उनके चक्कर में नहीं […]

कनफुंकवा हैं पीएम : नीतीश कुमार सीएम नीतीश कुमार ने भोरे व हथुआ में की चुनाव सभाफोटो 18 ,19संवाददाता, भोरे/हथुआमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बचपन में हमलोग लकड़सुंघवां के बारे में सुना करते थे. ठीक इसी प्रकार प्रधानमंत्री जी कनफुंकवा हो गये हैं. उनके चक्कर में नहीं पड़ना है. वह बुधवार को भोरे प्रखंड के हाइस्कूल के खेल मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार के पक्ष में सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पहले गरीब आदमी चावल, दाल व तरकारी खाता था, लेकिन आज उसकी थाली से दाल गायब है. वह सिर्फ चावल-तरकारी या माड़-भात खा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते थे कि अच्छे दिन आयेंगे, लेकिन इससे तो अच्छा वो पुराने दिन ही थे. उन्होंने कहा कि जब वे पटना आये, तो हमने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. सरकारी कार्यक्रम में साथ-साथ थे. लेकिन, कुछ देर बाद जब वो मुजफ्फरपुर के एक कार्यक्रम में पहुंचे, तो उन्होंने मेरे डीएनए को ही खराब बता दिया. उन्होंने लोगाें से सवाल करते हुए पूछा कि आप बताए कि अगर मेरे खून में खोट होता, तो मुझे दो-दो बार मुख्यमंत्री बनाते. उन्होंने अंत में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित महागंठबंधन के नेता मौजूद थे. इधर, हथुआ के डाॅ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चुनाव सभा में उन्होंने कहा कि पीएम से लेकर केंद्रीय मंत्री तक बिहार के प्रखंडों में चक्कर लगा रहे हैं. पहले व दूसरे चरण में उनकी हवा निकल गयी है. उन्होंने कहा कि मुझे लोग अहंकारी कह रहे हैं, लेकिन मैं अहंकारी नहीं बिहारी हूं. सीएम ने कहा कि काला धन के 20 से 25 लाख रुपये लोगों में बाट देना चाहिए. जन-धन योजना का खाता तो खुल गया, लेकिन 15 से 20 हजार रुपये तक की बोहनी नहीं हो पायी. भाजपा का नाम बदल कर भारतीय जुमला पार्टी रख देनी चाहिए. उन्होंने जदयू प्रत्याशी रामसेवक सिंह को माला पहना कर भारी मतों से विजयी बनाने की लोगों से हामी भरवायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय चौहान ने की. मंच का संचालन राकेश यादव ने किया. मौके पर भृगुआश्रम सिंह कुशवाहा, अर्जुन यादव, हसन राजा खां, शंभू चौधरी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें