17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में नहीं पहुंच रहे नामित लिपिक

प्रखंडों में नहीं पहुंच रहे नामित लिपिक वेतन निर्धारण कार्य में आ रही बाधा संवाददाता, गोपालगंज नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल डीपीओ स्थापना से मिला था. वार्ता के दौरान लिये गये निर्णय के तहत वेतन निर्धारण में तेजी को लेकर डीपीओ स्थापना द्वारा प्रत्येक प्रखंड के लिए […]

प्रखंडों में नहीं पहुंच रहे नामित लिपिक वेतन निर्धारण कार्य में आ रही बाधा संवाददाता, गोपालगंज नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल डीपीओ स्थापना से मिला था. वार्ता के दौरान लिये गये निर्णय के तहत वेतन निर्धारण में तेजी को लेकर डीपीओ स्थापना द्वारा प्रत्येक प्रखंड के लिए एक -एक लिपिक भी नामित किये गये हैं. प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा अपने स्तर से प्रत्येक प्रखंड के लिए दो-दो शिक्षक मनोनीत किये गये हैं. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव छोटे लाल प्रसाद गुप्ता ने कहा कि डीपीओ स्थापना द्वारा मनोनीत लिपिक प्रखंडों में नहीं पहुंच रहे हैं. लिपिकों के नहीं पहुंचने के कारण वेतन निर्धारण का कार्य ठप होने की भी बात श्री गुप्ता ने कही. विदित हो कि डीपीओ स्थापना द्वारा वेतन निर्धारण की तिथि प्रत्येक बीआरसी में 26 से 28 अक्तूबर तक निर्धारित की है. इसके संबंध में डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने कहा कि नामित लिपिक ने अपने -अपने प्रखंड पर पहुंचना शुरू कर दिये हैं. वैसे लिपिक जो अपने प्रतिनियोजित प्रखंडों में नहीं जायेंगे, उनका वेतन स्थगित किया जा सकता है. क्या कहते हैं अधिकारी माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक तथा नगर पर्षद के वैसे शिक्षक जिनका वेतन निर्धारण हो चुका है तथा वेतन भुगतान किसी कारणवश नहीं हो सका है, उसकी जांच की जायेगी. वेतन निर्धारण की संपुष्टि वाले शिक्षकों का वेतन भुगतान जल्द ही कराने का प्रयास किया जायेगा. संजय कुमार, डीपीओ स्थापना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें