19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की समस्याओं से बेफक्रि बिहार की सत्ता पर काबिज होने को पीएम चिंतित : नीतीश

देश की समस्याओं से बेफिक्र बिहार की सत्ता पर काबिज होने को पीएम चिंतित : नीतीश भाजपा के पास न कोई नीति है और न ही नेता : नीतीशप्रतिनिधि, मसौढ़ी/मनेर.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मसौढ़ी और मनेर विधानसभा में हुए चुनावी सभाओं में पीएम मोदी पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे […]

देश की समस्याओं से बेफिक्र बिहार की सत्ता पर काबिज होने को पीएम चिंतित : नीतीश भाजपा के पास न कोई नीति है और न ही नेता : नीतीशप्रतिनिधि, मसौढ़ी/मनेर.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मसौढ़ी और मनेर विधानसभा में हुए चुनावी सभाओं में पीएम मोदी पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे देश के सैकड़ों जिले सूखे से प्रभावित हैं. महंगाई मुंह बाये खड़ी है, लेकिन इसकी चिंता छोड़ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की सत्ता पर कब्जा करने की नीयत से बिहार में ही डेरा डाले हुए हैं. मसौढ़ी के स्थानीय गांधी मैदान में अपने गंठबंधन की राजद प्रत्याशी रेखा देवी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हवाबाजी पार्टी है और बिहार में चुनाव शुरू होने से पहले वह बड़े–बड़े दावे कर रही थी, लेकिन पहले व दूसरे चरण के चुनाव के बाद उसकी हवा निकल गयी. यही कारण है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पटना में ही डेरा डाले हुए हैं. लगता है कि भारत की राजधानी दिल्ली से पटना हो गयी है. उन्होंने भाजपा पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया कहा कि लोकसभा के चुनाव के समय काला धन का पैसा विदेश से लाकर देश के लोगों के खाते में डालने महंगाई पर नियंत्रण करने, नौजवानों को नौकरी देने समेत दर्जनों वादे भाजपा ने किये थे, लेकिन सत्ता पाते ही उसने नौकरी में भी कटौती कर दी. थाली से दाल गायब हो गयी. देश की जनता के खातों में चवन्नी तक नहीं आयी. उन्होंने भाजपा को भारतीय जुमला पार्टी करार दिया. आरोप लगाया कि पीएम ने हमारे डीएनए में खराबी होने की बात कह पूरे सूबे को गाली दी थी. लालू प्रसाद को भी शैतान कहा था. इसलिए यह चुनाव बिहार के लोगों की अस्मिता का है. यहां के मतदाताओं को इसका जवाब अपने मतदान से देना है. अपने 10 सालों के विकास की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा यदि उन्हें इस बार फिर मौका मिला, तो वे रह गये शेष कार्यों को पूरा कर सूबे को देश की अग्रिम पंक्ति में ला खड़ा करेंगे. मौके पर वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इस चुनाव का फैसला सरकार बनाने का ही नहीं, बल्कि अपनी खुद्दारी के साथ सूबे और यहां के लोगों के विकास का है. सभा को प्रत्याशी रेखा देवी ने भी संबोधित किया. मौके पर पूर्व सांसद गणेश प्रसाद सिंह, पूर्व विधान पार्षद वाल्मीकि सिंह, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ निहोरा प्रसाद यादव, जदयू के जिला ग्रामीण अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, राजद के जिला अध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव, धनरूआ के पूर्व प्रमुख राजकिशोर सिंह, ललन आजाद, मुख्य पार्षद रजनीकांत नीतू, धनी यादव, उपेंद्र मुखिया आदि मौजूद थे.पहले वोट दें, फिर बनायें खाना वहीं, मनेर के सराय मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा बगैर नेतृत्व व नीति के चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग भाजपा के नेताओं की जुबान को जानते हैं. भाजपा के पास सिर्फ जुमला ही है. पहला व दूसरे चरण के चुनाव में जनता ने बता दिया है. अब तीसरा चरण के चुनाव में लालटेन को वोट देकर इन्हें वापस भेजने का काम आप करें. चुनाव के दिन पहले वोट दिजियेगा उसके बाद ही घर में खाना बनाने का कार्य किजियेगा. साथ ही महागंठबंधन के प्रत्याशी भाई वीरेंद्र को वोट देकर विजयी बनाने की अपील लोगों से की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने की. मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, पूर्व विधायक प्रो सूर्यदेव त्यागी, जदयू नेता ललन शर्मा, मुखिया लक्ष्मणधारी सिंह, पार्षद शाहिद हुसैन, मो लड्डन, रविशंकर कुमार, अखिलेश यादव, सोनू यादव, मोनू कुमार, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें