यासीन को नहीं लगी थी गोली, उड़ायी गयी थी अफवाह सदर अस्पताल के चिकित्सक ने कहा, मामूली था चोट घटना के बाद उच्चस्तरीय इलाज के लिए गायब है युवक फोटो न. 12 घायल ग्रामीण मो यासीन गोपालगंज. केशवपुर कांड में ग्रामीण को गोली लगने की बात को सदर अस्पताल के चिकित्सक ने इनकार कर दिया है. घायल का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ कैप्टन एसके झा ने मामूली चोट आने की बात कही है. उधर, गांव में घटना के दौरान यासीन को गोली लगने की अफवाह उड़ायी गयी थी. इसके बाद गांव के ग्रामीण लुटेरों की पिटाई करने लगे. लुटेरों की मौत के बाद से घायल यासीन उच्चस्तरीय इलाज के लिए गायब है. हत्याकांड की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी यासीन से पूछताछ के लिए तलाश में जुट गये हैं. यासीन से पुलिस को घटना में कई अहम सुराग मिल सकते हैं. इलाज के दौरान अस्पताल में पहुंचे यासीन ने क्रिकेट खेलने के दौरान लुटेरों की पिस्तौल से गोली लगने की बात कही थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया था, जहां डॉक्टर ने स्पष्ट कर दिया कि उसके हाथ में गोली के जख्म नहीं, बल्कि मामूली चोट है. मेडिकल बोर्ड की टीम ने किया पोस्टमार्टम भीड़ के हाथों मारे गये दोनों युवकों का पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड की टीम का गठन किया गया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट से पुलिस को कई अहम सुराग मिलने की संभावना है. लुटेरों की हत्या धारदार हथियार और लाठी – डंडे से पीट कर किये जाने की बात बतायी जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट को चिकित्सकों की टीम तैयार कर रही है. पुलिस को रिपोर्ट मिलने के बाद कई और खुलासे होने की संभावना है.
BREAKING NEWS
यासीन को नहीं लगी थी गोली, उड़ायी गयी थी अफवाह
यासीन को नहीं लगी थी गोली, उड़ायी गयी थी अफवाह सदर अस्पताल के चिकित्सक ने कहा, मामूली था चोट घटना के बाद उच्चस्तरीय इलाज के लिए गायब है युवक फोटो न. 12 घायल ग्रामीण मो यासीन गोपालगंज. केशवपुर कांड में ग्रामीण को गोली लगने की बात को सदर अस्पताल के चिकित्सक ने इनकार कर दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement