23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवरिया में लापता युवक की हत्या

फुलवरिया में लापता युवक की हत्या शव बरामदपरिजनों के चित्कार से रो पड़ा पूरा गांवआक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क फोटो 24संवाददाता, फुलवरियाश्रीपुर सहायक थाना क्षेत्र के पांडेय परसा गांव का लापता युवक का शव गांव के ही बांसवाड़ी में घासों से ढका मिला. शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. वहीं, […]

फुलवरिया में लापता युवक की हत्या शव बरामदपरिजनों के चित्कार से रो पड़ा पूरा गांवआक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क फोटो 24संवाददाता, फुलवरियाश्रीपुर सहायक थाना क्षेत्र के पांडेय परसा गांव का लापता युवक का शव गांव के ही बांसवाड़ी में घासों से ढका मिला. शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. वहीं, दूसरी तरफ आक्रोशित ग्रामीणों ने पांडेय परसा गांव के समीप मीरगंज भोरे मुख्य पथ को जाम कर दिया. ग्रामीण घटना स्थल पर एसपी व डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि श्रीपुर सहायक थाना क्षेत्र के पांडेय परसा निवासी मुस्तफा अंसारी का 32 वर्षीय पुत्र युसुफ अंसारी बुधवार से ही लापता था. उसकी खोजबीन परिजनों द्वारा लगातार की जा रही थी. इधर, शनिवार को गांव के ही कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान लड़कों को किसी चीज के सड़ने की बदबू आ रही थी. बगल में स्थित बांसवाड़ी में जाकर जब लड़कों ने देखा, तो वहां लापता युसूफ अंसारी का शव घास में छुपाया हुआ था. इसकी सूचना लड़कों ने गांववालों को दी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. बाद में गुस्साये ग्रामीणों ने पांडेय परसा गांव के समीप मीरगंज भोरे मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम स्थल पर प्रशासन ने एहतियातन सीआरपीएफ के जवानों को लगा दिया. ग्रामीण डीएम व एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं. बाद में स्थानीय अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए. परिजनों के चीत्कार से रो पड़ा गांवजैसे ही युसुफ की मौत की खबर उसके परिजनों को लगी, परिजन चीत्कार करने लगे. युसुफ को चार माह की एक पुत्री भी है. पत्नी जीनत खातून, मां हबीबन खातून सहित परिवार के सभी लोग युसुफ की मौत पर बेसुध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें