पूर्व मंत्री भीम सिंह भाजपा में शामिलपटना : पूर्व मंत्री व जदयू नेता डॉ भीम सिंह शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. वे अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में उनके शामिल होने के मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि नीतीश कुमार के लालू प्रसाद के साथ गंठबंधन के कारण दलित और अति पिछड़ा समाज भाजपा के साथ हो गया है. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि नैतिकता के पूरे मापदंड को अपनाते हुए डाॅ भीम सिंह भाजपा में शामिल हुए हैं. वे पद से इस्तीफा के साथ-साथ सकारी आवास को भी खाली कर दिया है. डॉ भीम सिंह समता पार्टी के समय से ही नीतीश कुमार के साथ रहे थे. बाद में वह राजद में चले गये थे. लेकिन, राजद से जदयू में आने के बाद वह 2010 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बनने पर पहली बार मंत्री बनाये गये थे. बाद में 2014 में लोकसभा चुनाव के बाद मांझी कैबिनेट में भी वह मंत्री रहे. लेकिन, मांझी के सीएम पद से हटने के बाद वह उनके साथ हो गये थे. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले वह उस समय चर्चा में आये थे, जब कश्मीर में मुठभेड़ में बिहार के जवानों की मौत पर कहा था कि ‘लोग मरने के लिए ही सेना में भरती होते हैं.’ इस पर विवाद होने पर तत्कालीन सीएम के निर्देश पर उन्हें माफी मांगी पड़ी थी.
BREAKING NEWS
पूर्व मंत्री भीम सिंह भाजपा में शामिल
पूर्व मंत्री भीम सिंह भाजपा में शामिलपटना : पूर्व मंत्री व जदयू नेता डॉ भीम सिंह शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. वे अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में उनके शामिल होने के मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि नीतीश कुमार के लालू प्रसाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement