किसान पर हमला कर लूटे पांच हजार रुपये
गोपालगंज : दो लुटेरों ने किसान पर हमला कर पांच हजार रुपये लूट लिये हैं. भोरे थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के अक्षयवर यादव का आरोप है कि वे साइकिल से बाजार से अपने घर लौट रहे थे कि नहर के समीप दो अज्ञात युवक पहले से खड़े थे. दोनों ने देखते ही हमला कर दिया तथा पैकेट में रखे पांच हजार रुपये लूट लिये.