28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन के साथ रहे आरक्षणवादी : प्रकाश अंबेडकर

महागंठबंधन के साथ रहे आरक्षणवादी : प्रकाश अंबेडकर निकाला कैंडिल मार्च, भाजपा के प्रयास के विरोध मे अभियानसंवाददाता,पटनासंविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडक के पौत्र व पूर्व सांसद डा प्रकाश यशवंत अंबेडकर ने कहा कि आरक्षण समर्थक सभी ताकतों को महागंठबंधन के साथ रहना चाहिए. बिहार विधानसभा चुनाव के अभी तीन चरण शेष हैं. इसमें […]

महागंठबंधन के साथ रहे आरक्षणवादी : प्रकाश अंबेडकर निकाला कैंडिल मार्च, भाजपा के प्रयास के विरोध मे अभियानसंवाददाता,पटनासंविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडक के पौत्र व पूर्व सांसद डा प्रकाश यशवंत अंबेडकर ने कहा कि आरक्षण समर्थक सभी ताकतों को महागंठबंधन के साथ रहना चाहिए. बिहार विधानसभा चुनाव के अभी तीन चरण शेष हैं. इसमें इसका असर दिखना चाहिए जिससे कि आरक्षण को समाप्त करनेवाली शक्तियों के मंसूबो पर पानी फिर सके. संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ मोरचा के तहत सोमवार को एक कैंडिल मार्च निकाला गया जो रबींद्र भवन से शुरू होकर दारोगा राय पथ स्थित अंबेडकर भवन तक पुहुंचा. इसके पूर्व रवींद्र भवन में भाजपा के आरक्षण समाप्त करने के प्रयास पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसे संबोधित करते हुए डा अंबेडकर ने कहा कि आरक्षण समाप्त करने को लेकर आरएसएस द्वारा प्रयास किया जा रहा है. सच तो यह है कि संविधान के निर्माण और स्वाधीनता के आंदोलन में इनका कोई योगदान ही नहीं है. जब इनका कोई योगदान नहीं है तो यह दशकों पहले बनाये गये सिस्टम को समाप्त करना क्यों चाहते हैं? जब भी कोई सिस्टम बनाया जाता है, उसे चलाया जाता हैं तो दो-तीन पीढ़ियों के बाद लोगों का उस सिस्टम पर विश्वास जमता है. वर्तमान सिस्टम में लोगों का भरोसा हो चला है. आरएसएस के इस मुहिम के खिलाफ उनका आंदोलन शुरू हुआ है. इस समारोह की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि समय आ गया है जब दलितों को गोलबंद होना चाहिए. डा अंबेडकर के नेतृत्व में यह लड़ाई बिहार व पूरे देश में लड़ी जायेगी. डा अंबेडकर ने बिहार में बिगुल बजाकर इसकी घोषणा कर दी है. समारोह को संबोधित करने वालों में राज्य अनुसूचित जाति आयोग के आध्यक्ष विद्यानंद विकल व राजद चिकिल्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा संजय बाल्मिकी ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें