वॉल-मार्ट ने भारत में रिश्वत पर लाखों डॉलर खर्च किये न्यूयार्क. दुनिया की सबसे बडी रिटेल कंपनी वॉल-मार्ट ने भारत में स्थानीय अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए लाखों डालर खर्च किये हैं. उसने यह रिश्वत छोटी-छोटी राशि यानी 5 डालर से 200 डालर तक दी. अमेरिकी मीडिया की रपटों के अनुसार रिश्वत हजारों की संख्या में दी गयी. वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका सरकार की जांच में यह खुलासा हुआ है. सीमा शुल्क से सामान छुड़ाने और रीयल एस्टेट परमिट हासिल करने के लिए स्थानीय स्तर के छोटे अधिकारियों को यह रिश्वत दी गयी. इनमें से ज्यादातर संदिग्ध भुगतान 200 डॉलर से भी कम यानी मौजूदा विनिमय दर के हिसाब से 13,000 रुपये तक का है. खास बात यह है कि वॉल-मार्ट ने भारतीयों को पांच डालर यानी 330 रपये की मामूली रकम भी रिश्वत में दी. कुल मिलाकर यह राशि करोड़ों डॉलर में बैठती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि संघीय जांचकर्ताओं को भारत में रिश्वतखोरी के सबूत मिले हैं. यह मुख्य रूप से स्थानीय अधिकारियों को छोटे भुगतान पर केंद्रित है. खस बात यह है कि मेक्सिको में वॉल-मार्ट स्टोर्स इंक के परिचालन में व्यापक भ्रष्टाचार की जांच के दौरान इन मामलों का खुलासा हुआ है. इस तरह के भुगतान के लिए वॉल-मार्ट को अमेरिकी विदेशी भ्रष्टाचार व्यवहार कानून (एफसीपीए) के उल्लंघन के मामले का सामना करना पड़ सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में जुर्माना राशि बहुत अधिक नहीं होगी क्योंकि एफसीपीए का जुर्माना गलत तरीके से हुए मुनाफे के आधार पर लगाया जाता है. इस बारे में संपर्क किये जाने पर वॉल-मार्ट इंडिया के उपाध्यक्ष एवं प्रमुख (कारपोरेट मामले) रजनीश कुमार ने कहा, ‘‘जैसा कि हम शुरू से कहते रहे हैं, हम इस मामले में सरकार के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं. इस पर हम और टिप्पणी नहीं कर सकते.
BREAKING NEWS
वॉल-मार्ट ने भारत में रश्वित पर लाखों डॉलर खर्च किये
वॉल-मार्ट ने भारत में रिश्वत पर लाखों डॉलर खर्च किये न्यूयार्क. दुनिया की सबसे बडी रिटेल कंपनी वॉल-मार्ट ने भारत में स्थानीय अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए लाखों डालर खर्च किये हैं. उसने यह रिश्वत छोटी-छोटी राशि यानी 5 डालर से 200 डालर तक दी. अमेरिकी मीडिया की रपटों के अनुसार रिश्वत हजारों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement