आज हेमा मालिनी व 26 को अमित शाह की सभा
गोपालगंज : जिले में स्टार प्रचारकों का वार मंगलवार से शुरू होगा. स्टार प्रचारकों से चुनावी फिजा बदलने की संभावना है. प्रत्याशियों को भी स्टार प्रचारकों से ही उम्मीदें हैं. भाजपा के अलावा राजद और जदयू में भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की जा रही है. जातिगत वोटरों के अनुरूप स्टार प्रचारकों का कार्यक्रम मांगा जा रहा है.
जदयू की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे अधिक चहेते प्रचारक हैं, जबकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव जैसे नेताओं की डिमांड है. महागंठबंधन में राहुल गांधी और सोनियां गांधी की सभा के लिए बेचैनी है. मंगलवार को शहर के वीएम इंटर कॉलेज में मथुरा के सांसद सीने स्टार हेमा मालिनी जनसभा को संबोधित करेंगी. कार्यक्रम प्रभारी सुबास सिंह तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा 26 अक्तूबर को गोपालगंज में तय है.