बिहार में भाजपा के अभियान के नेतृत्व से पीएम का किनारा : पवन वर्माभाजपा ने कबूल कर ली है बड़ी हार संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां रद्द होने पर महागंठबंधन ने चुटकी ली है. जदयू कार्यालय में प्रेस काफ्रेंस कर महागंठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री की रैलियां रद्द होने पर सवाल उठाये हैं. जदयू के राज्यसभा सांसद पवन वर्मा ने कहा कि पहले चरण के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के अभियान के नेतृत्व से किनारा कर लिया है. 16 अक्तूबर को प्रधानमंत्री बक्सर, हाजीपुर व पालीगंज में रैली करने वाले थे, जबकि 20 अक्तूबर को छपरा, आरा व बाढ़ में उनकी रैलियां होनी थी. अब वही रैली कैंसिल हो गयी है, जिसे प्रधानमंत्री रैला कहते थे. भाजपा का सारा अभियान तो प्रधानमंत्री की रैली पर ही टिका हुआ था, लेकिन अब वह भी रद्द हो गया. उन्होंने कहा कि भाजपा से जुड़े लोग नवरात्र की वजह से प्रधानमंत्री की रैली नहीं होने का बहाना तो बना रहे हैं, लेकिन पिछले साल नवरात्र के समय तो प्रधानमंत्री अमेरिका में थे और वहां कई कार्यक्रम कर रहे थे. एक अंगरेजी अखबार ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिहार चुनाव से छू मंतर हो रहे हैं. पवन वर्मा ने कहा कि पहले चरण में महागंठबंधन को तीन चौथाई सीटें मिलने जा रही हैं. इसलिए प्रधानमंत्री हताश हो कर रैली रद्द कर रहे हैं और प्रचार अभियान बीच में ही छोड़ कर भाग रहे हैं. अब भाजपा नेतृत्वविहीन हो गयी है. भाजपा अब हर फेज के आधार पर चुनाव की रणनीति बदल रही है. साफ लग रहा है कि भाजपा ने बड़ी हार कबूल कर ली है और बड़ी हार से बचने के लिए रणनीति बना रही है. दिल्ली से बड़ी हार देख रहे प्रधानमंत्री : मनोज झाराजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार चुनाव के पहले चरण के बाद ही दिल्ली से बड़ी हार दिख रही है. उन्हें इसका अनुमान हो गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में दिल्ली चुनाव की पुनरावृत्ति होने वाली है. भाजपा को तो दिल्ली चुनाव की बार के बाद अब प्रधानमंत्री के लिए मजबूत कवच तैयार कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा नवरात्र का बहाना बना रही है. पिछले साल नवरात्र में प्रधानमंत्री अमेरिका में थे. वहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी और भाषण भी दिये थे. पटना एयरपोर्ट व स्टेशन पर प्रधानमंत्री व भाजपा के लगे कटआउट व पोस्ट को हटाना सही कदम है. कांग्रेस के नेता चंदन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा कंफ्यूज दिख रही है. पहले कास्ट कार्ड खेला, फिर पैकेज और फिर धर्म कार्ड खेलने लगे, लेकिन पहले चरण में बिहार की जनता ने उन्हें तरजीह नहीं दिया. महागंठबंधन को सर्व समाज का वोट मिला है. प्रेस काॅन्फ्रेस में जदयू प्रवक्ता घनश्याम तिवारी व प्रवक्ता निरोहा प्रसाद यादव मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बिहार में भाजपा के अभियान के नेतृत्व से पीएम का किनारा : पवन वर्मा
बिहार में भाजपा के अभियान के नेतृत्व से पीएम का किनारा : पवन वर्माभाजपा ने कबूल कर ली है बड़ी हार संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां रद्द होने पर महागंठबंधन ने चुटकी ली है. जदयू कार्यालय में प्रेस काफ्रेंस कर महागंठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री की रैलियां रद्द होने पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement