पटना : आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा द्वारा स्थिति स्पष्ट नहीं किये जाने पर महागंठबंधन के नेताओं ने हमला बोला है़ महागंठबंधन के नेताओं ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा जनता को गुमराह कर रही है़
इसलिए जनता को बताना जरूरी है कि आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है़ महागंठबंधन की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के प्रवक्ता व पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार,
जदयू सांसद पवन कुमार वर्मा व राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने संयुक्त रूप से संबोधित किया़ कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि भाजपा विगत 65 साल से आरक्षण, बाबा साहेब डॉ अंबेडकर व जेपी के खिलाफ रही है़ चुनाव में भाजपा को यह सभी चीजें याद आ रही है़ं
भाजपा वर्ष 1990 में आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात करते हुए सरकार से समर्थन हटा लिया था़ वर्ष 1996 में भाजपा ने चुनाव घोषणा पत्र में आर्थिक आरक्षण का जिक्र किया था़ उन्होंने कहा कि आरक्षण पर बोलने से पीएम रस्म निभाने की कोशिश में लगे है़ं आरक्षण पर भाजपा का चुनाव के समय कुछ और बात व मन में कुछ और बात रहता है़ दादरी कांड पर राष्ट्रपति के बोलने के बाद पीएम चुप्पी तोड़ते है़ं
सांसद पवन कुमार वर्मा ने कहा कि भाजपा सामजिक न्याय से दूर रहनेवाली व अमीरों की पार्टी है़ किसान की बिना सहमति के जमीन लेनेवाली पार्टी है़ पीएम नरेंद्र मोदी आरक्षण पर जिस तरह से बोल रहे हैं, इससे उनकी मंशा स्पष्ट हो गयी है़ वे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का खंडन नहीं कर पा रहे है़ं
इससे साबित हो रहा है कि केंद्र सरकार आरक्षण को समाप्त करना चाहती है़ जनता को यह बताने की जरूरत है़ राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज ने कहा कि महाराष्ट्र में बाबा साहेब अंबेडकर की एक पुस्तक पर आरएसएस, भाजपा शिवसेना ने जम कर बवाल मचाया था़ उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आरक्षण को लागू हुए 70 साल बता रहे है़ं वैसे भी भाजपा का अर्थमेटिक गड़बड़ है़
असमान समाज में समानता के लिए आरक्षण बड़ा इंस्ट्रूमेंट है़ निजी क्षेत्र में भी आरक्षण व्यवस्था होनी चाहिए़ उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व पश्चिमी तट पर बैठे दो उद्योगपति कुल चार लोग सियासत को नहीं चला सकते है़ं पीएम के विकासवाद की हवा हार्दिक पटेल ने निकाल दी है़
नीतीश कुमार ने आर्थक विकास को सामाजिक न्याय के साथ जोड़ा है़ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव में जीतन राम मांझी कराह रहे है़ं इसलिए अनाप-शनाप आरोप लगा रहे है़ं नवादा में महिला के साथ हुयी घटना में राजद के लोगों की संलिप्तता पायी गयी तो उचित कार्रवाई होगी़ इसकी जांच होनी चाहिए़