जमीन विवाद में दामाद ने चचेरे ससुर को मारी गोली, एक की मौत दूसरा घायलफोटो हैगोली मारने के बाद दामाद अमर सिंह ने चालक रमेश के साथ हटिया एएसपी के पास किसा सरेंडरअमर सिंह के पास से लाइसेंसी राइफल जब्त, पुलिस को मिले पांच खोखेरांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक के पास अमर सिंह ने जमीन और संपत्ति के विवाद में एचइसी के श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह के पुत्र जसवंत सिंह और राणा प्रताप सिंह पर फायरिंग कर दी. दोनों रिश्ते में अमर सिंह के चचेरे ससुर हैं. घटना गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे की है. घटना के बाद स्थानीय लोग जसवंत सिंह और राणा प्रताप सिंह को लेकर मेडिका अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने आरंभिक जांच के बाद जसवंत सिंह को मृत घोषित कर दिया. राणा प्रताप सिंह की स्थति गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर धुर्वा थाना की घटना स्थल पर पहुंची. जहां से पुलिस ने गोली के पांच खोखे बरामद किये हैं. इधर घटना को अंजाम देने के बाद अमर सिंह अपने चालक रमेश के साथ हथियार लेकर सरेंडर करने हटिया के एएसपी प्रशांत आनंद के कार्यालय पहुंचा. जहां से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हथियार जब्त लिया है.अमर सिंह ने आरंभिक पूछताछ में हटिया एएसपी को बताया कि पूर्व से चले आ रहे जमीन और संपत्ति के विवाद को लेकर जसवंत सिंह और राणा प्रताप सिंह के सबसे पहले उसका झगड़ा हुआ. इसी झगड़ा में राणा सिंह के सिर में डंडे से चोट लगी गयी. घटना के बाद जसवंत सिंह ने लाइसेंसी हथियार से मेरी कार पर फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन मैं बाल- बाल बच गया. घटना के बाद मैंने भी बचाव में राइफल से फायरिंग की और गोली जसवंत सिंह को लगी. हटिया एसएसपी का कहना है कि राणा प्रताप सिंह गोली लगने से नहीं, बल्कि सिर में डंडे से चोट लगने की वजह से घायल हुआ है. उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार राणा संग्राम सिंह के दोनों बेटे एचइसी स्टेडियम से व्यायाम कर कार से घर लौट रहे थे. जैसे ही दोनों वीर कुंवर सिंह चौक के पास पहुंचे. वहां पहले से अमर सिंह कार लेकर खड़ा था. दोनों के बीच जमीन और संपत्ति को लेकर पहले से चले आ रहे विवाद को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी. अमर सिंह के पास से पुलिस ने जो कार बरामद किया है. उसमें भी गोली लगने के सात निशान मिले हैं.मोहनिया में 60 बीघा जमीन और बस को लेकर था विवादअमर सिंह ने बताया कि राणा संग्राम सिंह तीन भाई हैं. उनके दो भाई का नाम चंद्रमा सिंह और जगदेव सिंह हैं. तीनों की पैतृक जमीन करीब 60 बीघा थी. जगदेव सिंह का कोई पुत्र नहीं है, जबिक चंद्रमा सिंह का एक पुत्र वंश नारायण सिंह है. जगदेव सिंह ने अपने हिस्से की जमीन अपने दोनों भाइयों को दे दी थी. पूरी जमीन राणा संग्राम सिंह के तीनों बेटे आपस में मिल कर हड़पना चाहते थे. वे वंश नारायण सिंह को जमीन देने को तैयार नहीं थे. वंश नारायण सिंह के कहने पर मैं मामले में समझौता कराना चाहता था. इसके अलावा बस चलाने को लेकर भी विवाद चल रहा था. जसवंत सिंह के बड़े भाई राम इकबाल सिंह मेरे ससुर हैं. इसलिए वे मामले में विरोध नहीं करते थे. लेकिन, जसवंत सिंह और राणा प्रताप सिंह समझौता नहीं करना चाहते थे. इसलिए मेरा दोनों के साथ विवाद चल रहा था.वर्जनवीर कुंवर सिंह चौक के पास राणा संग्राम सिंह के बेटे और अमर सिंह ने एक दूसरे पर फायरिंग की थी. अमर सिंह दोनों का रिश्तेदार है. घटना में राणा संग्राम सिंह के एक पुत्र की मौत हो गयी. अमर का दावा है कि उसने आत्मरक्षा में लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की थी. पुलिस ने अमर सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार जब्त कर लिया है. घटना के पीछे जमीन और पारिवारिक विवाद की बात सामने आयी है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.एडीजी एसएन प्रधान- प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय
जमीन विवाद में दामाद ने चचेरे ससुर को मारी गोली, एक की मौत दूसरा घायल
जमीन विवाद में दामाद ने चचेरे ससुर को मारी गोली, एक की मौत दूसरा घायलफोटो हैगोली मारने के बाद दामाद अमर सिंह ने चालक रमेश के साथ हटिया एएसपी के पास किसा सरेंडरअमर सिंह के पास से लाइसेंसी राइफल जब्त, पुलिस को मिले पांच खोखेरांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक के पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement