13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुशाला पर चढ़ा चुनाव का रंग

मधुशाला पर चढ़ा चुनाव का रंगशहर में ब्लैक में बिक रहा कोल्ड बियर देसी शराब की सबसे अधिक डिमांडचुनाव की सरगरमी के साथ ही अचानक बढ़ी मांगसंवाददाता, गोपालगंजआप यकीन नहीं करेंगे. बात सोलह आने सच है. मधुशाला पर भी इन दिनों चुनावी रंग चढ़ा हुआ है. बियर की मस्ती सिर चढ़ कर बोल रही है. […]

मधुशाला पर चढ़ा चुनाव का रंगशहर में ब्लैक में बिक रहा कोल्ड बियर देसी शराब की सबसे अधिक डिमांडचुनाव की सरगरमी के साथ ही अचानक बढ़ी मांगसंवाददाता, गोपालगंजआप यकीन नहीं करेंगे. बात सोलह आने सच है. मधुशाला पर भी इन दिनों चुनावी रंग चढ़ा हुआ है. बियर की मस्ती सिर चढ़ कर बोल रही है. नेताजी का पॉकेट भले ही ढिला हो रहा है, लेकिन कार्यकर्ता बिना कोल्ड बियर लिये क्षेत्र में इस तपती धूप में निकलने को तैयार नहीं हैं. नतीजा है कि कोल्ड बियर शहर में ब्लैक में बिक रहा है. रेट से 10-20 रुपये अधिक वसूला जा रहा. दूसरे पायदान पर देसी शराब की मांग है. देसी शराब पिछले पांच वर्षों के रेकॉर्ड को तोड़ रही है. उत्पाद विभाग इस बार चुनाव में खासा उत्साहित है. लक्ष्य के डेढ़ से दोगुना तक की मांग को पूरी करने में विभाग की मुश्किल बढ़ गयी है. अगस्त के आंकड़ों पर नजर डालें, तो लक्ष्य के अनुरूप देसी शराब 74.94 फीसदी बिकी थी, तो विदेशी शराब लक्ष्य के 53.01 फीसदी, तो बियर लक्ष्य के 127.39 फीसदी बिका. तब चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हुई थी. सितंबर के आंकड़ों पर नजर डालें, तो देसी शराब लक्ष्य के 94.59 फीसदी, विदेशी शराब में 11.59 फीसदी का बढ़ोतरी कर 64.60 फीसदी बिकी, जबकि बियर लक्ष्य के 175.09 फीसदी बिका है. ये आंकड़े बता रहे हैं कि चुनाव की घोषणा होने के साथ ही शराब की खपत तेजी से बढ़ी है. जानकार बताते हैं कि अक्तूबर में यह और बढ़ेगा. पिछले सितंबर की बिक्री पर नजर डालें, तो देसी शराब लक्ष्य के 62.63 फीसदी, विदेशी शराब लक्ष्य के 51.03, जबकि बियर लक्ष्य के 123.8 फीसदी रहा. शराब के आंकड़ों पर गौर करें, तो स्पष्ट होगा कि इस बार चुनाव के कारण सबसे अधिक शराब की बिक्री बढ़ी है. हालांकि चुनाव आयोग की नजर है कि कोई प्रत्याशी मतदाताओं को शराब न बांटे इसका ख्याल रखा जाये. क्या कहते हैं अधिकारीशराब के अवैध कारोबार पर लगातार छापेमारी से सरकारी दुकानों में बिक्री पर असर पड़ा है. अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई चल रही है, जिसे लक्ष्य पूरा होने की संभावना है.संजय कुमार चौधरी, उत्पाद अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें