गोपालगंज.
पटना से लौट रहे युवक को बस में नशा खिला कर लूट लिया. अचेता अवस्था में युवक को रात के 12 बजे शहर कें बंजारी चौराहे पर बस चालक ने छोड़ दिया. लोगों ने नशे की हालत में देख उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. युवक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव के अनिल प्रसाद के रूप में की गयी है. अनिल प्रसाद शुक्रवार को पटना पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट बनवाने के लिए गया था. लौटने के दौरान जलालपुर जानेवाली बस में सवार हो गया. रास्ते में उसे नशा खिला कर उसकी घड़ी, अंगूठी , मोबाइल, चेन तथा पैसा गिरोह के सदस्यों ने लूट लिया. युवक मौत से सदर अस्पताल में जूझ रहा है