30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात चौपाल : विकास को महत्व देनेवाला हो विधायक

प्रभात चौपाल : विकास को महत्व देनेवाला हो विधायकवोट की ताकत से करप्शनमुक्त समाज बनाने की चिंताबिहार के विकास के लिए स्वस्थ लोकतंत्र आवश्यकफोटो-1विधानसभा चुनाव में जातीय गोलबंदी, बनाये जा रहे समीकरण में प्रमुख समस्याएं गौण होती जा रही हैं. समस्याओं के गौण होने की चिंता समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ-साथ युवाओं को भी […]

प्रभात चौपाल : विकास को महत्व देनेवाला हो विधायकवोट की ताकत से करप्शनमुक्त समाज बनाने की चिंताबिहार के विकास के लिए स्वस्थ लोकतंत्र आवश्यकफोटो-1विधानसभा चुनाव में जातीय गोलबंदी, बनाये जा रहे समीकरण में प्रमुख समस्याएं गौण होती जा रही हैं. समस्याओं के गौण होने की चिंता समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ-साथ युवाओं को भी है. प्रभात खबर के द्वारा शहर के जादोपुर रोड स्थित आइटी पार्क के परिसर में आयोजित चौपाल में खुल कर इन मुद्दों पर चर्चा कर आम लोगों ने एक नवंबर को वाट डालने की संकल्प लिया. गोपालगंज. करप्शन विकास में कोढ़ में खाज की तरह उभरा है. करप्शन पर वार के लिए यह कारगर वक्त है. हर व्यक्ति को करप्शन मिटाने के लिए स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभानी होगी. आज सरकारी दफ्तरों में बिना रिश्वत दिये काम नहीं होने की परंपरा बन आयी है. चाहे छात्र को जाति प्रमाणपत्र बनवाना हो या आय प्रमाणपत्र, करप्शन का सामना उन्हें करना पड़ता है. बिना रिश्वत दिये गरीबों को इंदिरा आवास नहीं मिलता. बिना रिश्वत के वृद्धावस्था पेंशन पास नहीं होती. किसानों को अनुदान लेने के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती है. प्रभात खबर के चौपाल कार्यक्रम में युवाओं ने करप्शन पर चिंता व्यक्त करते हुए एक स्वस्थ लोकतंत्र बना कर करप्शनमुक्त समाज बनाने की पहल करने की अपील एक-एक मतदाता से की. चौपाल में शामिल सुरभी, राजीव सोनी, रोहित कुमार, जीउत कुमार, सोनू, अनूप, रंजन कुमार, आलोक, काजल, मासूमा परवीन, गौसे आजम आदि ने बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध करानेवाले को अपना विधायक चुनने का पक्ष रखा. चौपाल में उभर कर आयीं ये प्रमुख समस्याएं – गोपालगंज शहर में एमबीए, बीटेक, बीएड, मेडिकल कॉलेज, स्नातकोत्तर के सभी विषयों में पढ़ाई शुरू हो.- उच्च शिक्षा के लिए बेहतर संस्थान खोला जाये, ताकि पढ़ने के लिए छात्रों को अन्य प्रदेश में न जाना पड़े.- महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये, ताकि वे शहर में सुरक्षित रहे.- शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मास्टर प्लान बना कर इस पर काम किया जाये.- शहर को स्वस्थ और स्वच्छ शहर बनाने के लिए कचरा प्वाइंट बना कर शहर को क्लिन बनाया जाये.- सदर अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के रूप में बदला जाये, ताकि मरीजों की इलाज के अभाव में मौत न हो.- अस्पताल में इलाज के साथ दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध हो, ताकि मरीज परेशान न हो.- बिजली शहर के अलावा गांव को भी 24 घंटे उपलब्ध करायी जाये, ताकि गांव का भी विकास हो. – सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी रोकने के लिए कारगर कानून बनाया जाये.क्या कहते हैं युवा मतदाता गोपालगंज शहर में व्याप्त समस्याओं को समझनेवाले को ही अपना विधायक चुनना होगा, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर पहल कर माहौल तैयार करने में सफल हो.फोटो-2, निकिता कुमारी, यादोपुर रोडजब तक उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर संस्थान शहर में नहीं होगा, तब तक विकास की बात बेमानी है. हमें एक ऐसे विधायक की जरूरत है, जो सरकार तक हमारी आवाज को पहुंचा कर व्यवस्थाओं का दुरुस्त करा सके. फोटो-3, पल्लवी सिंह, राजवाही काॅलोनी शहर में छात्राओं को पढ़ने के लिए कॉलेज नहीं है. इस कारण अधिकतर छात्राएं पढ़ाई नहीं कर पाती हैं. सीट की कमी के कारण उन्हें मजबूरी में पढ़ाई छोड़नी पड़ती है.फोटो-4, शिप्रा श्रीवास्तव, कहला विशनपुरगरीबों को मिलनेवाली योजनाओं में कमीशनखोरी बंद करने के लिए विधायक को एक बेहतर प्रयास करने की जरूरत है. अगर ऐसा प्रत्याशी नहीं मिला, तो नोटा का प्रयोग करेंगे. फोटो-5, बैजू कुमार, गोपालगंजरोजगार के अभाव में हो रहे पलायन को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन करने की जरूरत है. यह तभी संभव है, जब स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार के लिए बैंक सहयोग करे. फोटो-6, रवि रंजन मैं पहली बार वोट करने जाऊंगा, लेकिन इस बात को तय करूंगा कि कौन प्रत्याशी समाज में व्याप्त कुरीर्तियों को समाप्त करने में सक्षम होगा. चुनाव में वोट उन्हीं को देंगे, जो हमारे विकास को महत्व दे. फोटो-7, राजा कुमार, मांझा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें