19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से शहर में नाको दम, प्रशासन लाचार

जाम से शहर में नाको दम, प्रशासन लाचार कहीं ड्रॉप गेट कहीं अवैध पार्किंग से दिक्कत जादोपुर रोड में दिन भर लगा रहा जाम 60 फीसदी सड़क पर अवैध कब्जा नामांकन से शहर में बढ़ी परेशानी फोटो नं-5,6,7संवाददाता, गोपालगंजअभी शहर नामांकन के पर्व में डूबा है. उमड़ती भीड़ से शहर में जाम लग रहा है. […]

जाम से शहर में नाको दम, प्रशासन लाचार कहीं ड्रॉप गेट कहीं अवैध पार्किंग से दिक्कत जादोपुर रोड में दिन भर लगा रहा जाम 60 फीसदी सड़क पर अवैध कब्जा नामांकन से शहर में बढ़ी परेशानी फोटो नं-5,6,7संवाददाता, गोपालगंजअभी शहर नामांकन के पर्व में डूबा है. उमड़ती भीड़ से शहर में जाम लग रहा है. इस जाम से निबटने के लिए न तो कोई व्यवस्था है न रणनीति. अवैध पार्किंग और ड्रॉप गेट ने शहर में परेशानी बढ़ा दी है. गुरुवार को दिन के 12 बजे हैं. जादोपुर रोड में फंसे लोगों के चेहरे पर भी 12 बज रहे हैं. पसीने से तर-बतर लोग जाम और व्यवस्था को कोस रहे थे. यह नजारा है शहर का जहां जाम लोगों को नाक दम कर रखा है. नामांकन को लेकर समाहरणालय रोड में ड्रॉप गेट लगा हुआ है. गाड़ियों का परिचालन इस रोड से वर्जित है. नतीजतन लोग जादोपुर रोड या पुरानी रोड होकर आ जा रहे हैं. जादोपुर रोड की स्थिति यह है कि 60 फीसदी सड़क अवैध पार्किंग तथा दुकानदारों के कब्जे में है. ऐसे में इस सड़क पर दिन भर जाम लग रहा है. कुछ ऐसा ही हाल मौनिया चौक का है. चौक का उत्तरी गोलंबर रोड वाहन पड़ाव है. सकरी होती सड़क और लोगों की उमड़ती भीड़ ने शहर को जाम में ढकेल दिया है. गुरुवार को जादोपुर रोड, थाना रोड, काली स्थान रोड, मिंज स्टेडियम रोड पर दिन भर जाम लगा रहा. प्रशासन की व्यवस्था नाकाम प्रशासन ने जाम से निबटने के लिए जो व्यवस्था की है, वह समाहरणालय तक सिमट गयी है. बाकी सब कुछ भगवान भरोसे है. अब सवाल उठता है कि आखिर शहर की समस्या से निबटने की व्यवस्था कौन करेगा.सर्वाधिक जाम वाला क्षेत्र -थाना चौक से मौनिया चौक -मौनिया चौक से जादोपुर रोड -डीइओ कार्यालय से हॉस्पिटल चौक -अस्पताल गेट से चिराई घर तक-घोष मोड से ब्रह्म चौक स्थान तक क्या है जाम के कारण -सड़कों पर गाड़ियों की होती है पार्किंग -25 फीसदी सड़क पर दुकानदारों का कब्जा -चौराहे पर ट्रैफिक नियमों का नहीं होता पालन -सवारी गाड़ियों पर नियंत्रण नहीं -जाम क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था नदारद क्या कहते हैं अधिकारी (फोटो कल किसी पेज पर लगी है)नामांकन को लेकर शहर में भीड़ थोड़ी बढ़ी है. जाम न हो इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था बढ़ायी गयी है. विशेष जामवाले क्षेत्र काे चिह्नित कर व्यवस्था ठीक की जायेगी. मृत्युंजय कुमार, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें