एंड्रायड एप से नियमों का पाठ पढ़ा रहा चुनाव आयोग निर्वाचन आयोग ने तैयार कराया इलेक्शन एंड्रायड एपजन-जन को जागरूक करेगा नियमों का यह डिजिटल संकलनसंवाददाता, गोपालगंजचुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए जिलावासियों को बड़ी संख्या में जोड़ना बेहद जरूरी है. इस जुड़ाव का लाभ तभी मिल सकता है, जब देश के नागरिक निर्वाचन नियमों को जानते हों और उन्हें समझते भी हों. निर्वाचन नियमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने पहली बार निर्वाचन नियमों के संकलन से सुसज्जित पंचायत इलेक्शन एंड्रायड एप तैयार कराया है. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की ओर से तैयार किये गये इन एप के जरिये हर कोई निर्वाचन नियमों को जान भी सकता है और उसे अपने साथ भी रख सकता है.25 अध्याय में दिये नियमलोगों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने इस एप में 25 अध्याय जोड़े हैं. इनमें संक्षेप में मतदान स्थल में प्रवेश, मतदान अध्यक्ष, मतदान की प्रक्रिया, मतपत्र मत पेटियां, मतदान की सूचना, मतदान की गोपनीयता की व्यवस्था, निर्वाचकों की पहचान, आपात स्थितियों में मतदान को स्थगन आदि 25 नियमों को बताया गया है. कोई भी, कहीं भी पढ़ेंएप को एंड्रायड मोबाइल में डाउनलोड कर इसे कहीं भी, किसी भी समय पढ़ा जा सकता है. चुनाव में ड्यूटी कर रहे हर अधिकारी व कर्मचारी के पास निर्वाचन के नियम मौजूद रहेंगे. विभिन्न संगठनों के लोग भी नियमों से अवगत रहेंगे और नियम के विरुद्ध कोई कार्य होता देख कानूनन उसकी शिकायत कर सकेंगे. विरोध होने पर चुनाव अधिकारी भी लोगों को नियमों से उसी समय अवगत करा सकेंगे.इनका क्या है कहना इस एप के जरिये चुनाव में ड्यूटी करनेवालों के साथ मतदाताओं में भी निर्वाचन नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. लोग जानेंगे तभी गलत प्रक्रिया का कानूनी तौर पर विरोध करेंगे और चुनावी प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाया जा सकेगा. रवि बांडी, जिला सूचना विज्ञान एवं प्रौधिगिकी पदाधिकारी
BREAKING NEWS
एंड्रायड एप से नियमों का पाठ पढ़ा रहा चुनाव आयोग
एंड्रायड एप से नियमों का पाठ पढ़ा रहा चुनाव आयोग निर्वाचन आयोग ने तैयार कराया इलेक्शन एंड्रायड एपजन-जन को जागरूक करेगा नियमों का यह डिजिटल संकलनसंवाददाता, गोपालगंजचुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए जिलावासियों को बड़ी संख्या में जोड़ना बेहद जरूरी है. इस जुड़ाव का लाभ तभी मिल सकता है, जब देश के नागरिक निर्वाचन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement